पिछले 5 महीनों में SUV सेगमेंट में टाटा पंच का दबदबा, जानिए कितने मिले खरीदार
देश के ऑटोमोबाइल बाजार में भले ही हैचबैक और सेडान कारों की बिक्री में गिरावट आई हो, लेकिन स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) को लगातार बढ़त मिल रही है। चालू वित्तीय वर्ष के पहले 5 महीनों (अप्रैल-अगस्त) में कार निर्माताओं ने 11 लाख SUVs बेची हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि की बिक्री की तुलना में 15 प्रतिशत अधिक है। आइये जानते हैं इस अवधि में सबसे ज्यादा बिकने वाली 10 SUVs कौनसी हैं।
पहले पायदान पर पहुंची टाटा पंच
वित्त वर्ष 2025 में अब तक ग्राहकों को सबसे ज्यादा टाटा पंच ने लुभाया है, जिसे इस अवधि में 88,109 ग्राहक मिले हैं, जो पिछले साल अप्रैल-अगस्त के बीच बिकी 59,590 गाड़ियों की तुलना में सालाना 48 फीसदी ज्यादा है। साथ ही हुंडई क्रेटा 80,514 खरीदारों के साथ दूसरे पायदान पर रही है। पिछले साल बिकीं 70,976 क्रेटा के मुकाबले यह 13 फीसदी अधिक है। इस मामले में मारुति ब्रेजा तीसरे नंबर पर रही है, जिसे 78,337 ग्राहक मिले हैं।
सूची में मारुति की SUVs का दबदबा
पिछले 5 महीनों में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs में चौथा नंबर मारुति सुजुकी अर्टिगा का रहा है, जिसे 77,620 नए ग्राहकों ने खरीदा है। यह आंकड़ा पिछले साल बिकीं 51,149 से बहुत अधिक है। इसी के साथ 5वें पायदान पर 59,967 बिक्री के साथ मारुति सुजुकी फ्रोंक्स का कब्जा है। इसी प्रकार महिंद्रा स्कॉर्पियो (66,855), टाटा नेक्सन (60,882), हुंडई वेन्यू (46,262), ग्रैंड विटारा (45,484) और किआ सोनेट (44,682) क्रमश: छठे, 7वें, 8वें, 9वें और 10वें स्थान पर रही हैं।