टाटा पंच ने बिक्री में सभी गाड़ियों को छोड़ा पीछे, इस साल में इतनी बिकी
टाटा मोटर्स की पंच SUV इस साल जनवरी से नवंबर के दौरान भारत में सबसे अधिक बिकने वाला गाड़ी रही है। जाटो डायनेमिक्स इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, साल के 11 महीनों के दौरान करीब 1.86 लाख टाटा पंच (ICE और EV) बेची हैं, जबकि 2023 में इस अवधि के दौरान 1.5 लाख गाड़ियां (केवल ICE) बिकी थीं। इस अवधि में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) और मल्टी-परपज वाहनों (MPVs) ने हैचबैक कारों को शीर्ष 3 स्थानों से हटा दिया है।
यह रही दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी
जनवरी-नवंबर के दौरान हुंडई क्रेटा 1,74,311 बिक्री के साथ दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली गाड़ी रही है। इस सूची में मारुति सुजुकी अर्टिगा MPV तीसरे पायदान पर रही है, जिसने इस अवधि में 1,74,035 बिक्री हासिल की है। तुलना करने से पता चलता है कि अर्टिगा 9वें से तीसरे और क्रेटा छठे से दूसरे स्थान जा पहुंची। मारुति वैगनआर 1.73 लाख बिक्री के साथ चौथे और मारुति ब्रेजा 1.7 लाख बिक्री के साथ 5वें पायदान पर रही है।
मारुति सुजुकी की गाड़ियां सूची में नीचे गिरीं
इस साल अभी तक हुई बिक्री ने यह साफ कर दिया है कि सूची में दिग्गज कार निर्माता मारुति सुजुकी का प्रभुत्व खत्म हो गया है। पिछले साल शीर्ष 3 स्थानों में वैगनआर और ब्रेजा शामिल थी। मारुति सुजुकी स्विफ्ट पिछले साल बिक्री सूची में सबसे आगे थी, जो इस साल (जनवरी-नवंबर) 1.62 लाख बिक्री के साथ 7वें स्थान पर रही है। मारुति वैगनआर भी दूसरे से खिसकर चौथे और बेलेनो तीसरे से छठे स्थान पर पहुंच गई है।