टाटा पंच बनी 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी, जानिए शीर्ष-5 गाड़ियां
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की इस कॉम्पैक्ट SUV ने बीते 2024 साल में नई उपलब्धि हासिल करते हुए मारुति सुजुकी के 40 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
टाटा पंच पिछले साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बन गई है। 40 साल में यह पहला साल रहा है, जब मारुति सुजुकी के अलावा किसी दूसरी कार निर्माता की गाड़ी ने यह मुकाम हासिल किया है।
इस गाड़ी ने मारुति वैगनआर, मारुति ब्रेजा और हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल्स को मात दी है।
#1
टाटा पंच की कीमत: 6.13 लाख रुपये
टाटा पंच को पिछले साल भारतीय बाजार में 2.02 लाख खरीदार मिले हैं। पंच पेट्रोल, पेट्रोल-CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है।
बिक्री सभी वेरिएंट को मिलाकर है। यह 4 वेरिएंट्स- प्योर, एडवेंचर, एक्म्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध है।
इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, माउंटेड कंट्रोल के साथ स्टीयरिंग व्हील शामिल है।
इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है।
#2
मारुति वैगनआर की कीमत: 5.54 लाख रुपये
पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में मारुति वैगनआर दूसरे पायदान पर रही है। इस टॉलबॉय हैचबैक को 2024 में 1,90,855 खरीदार मिले हैं। यह कार निर्माता का सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी रहा है।
वैगनआर पेट्रोल और पेट्रोल-CNG पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। 1999 में लॉन्च हुई इस गाड़ी ने भारत में 25 साल पूरे कर लिए हैं।
यह गाड़ी 4 वेरिएंट- LXI, VXI, ZXI और ZXI+ में उपलब्ध है और कीमत 5.54 लाख रुपये है।
#3
मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत: 8.69 लाख रुपये
मारुति सुजुकी अर्टिगा पिछले साल भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार थी, जिसकी 2024 में 1,90,091 बिक्री रही है। दिसंबर, 2024 में यह गाड़ी बिक्री में चाैथे और नवंबर में पहले पायदान पर रही है।
अर्टिगा में स्मार्ट हाइब्रिड सिस्टम पेट्रोल इंजन और पेट्रोल-CNG पावरट्रेन का विकल्प उपलब्ध है।
इस गाड़ी ने 2012 में लॉन्च के बाद से पिछले साल बिक्री में 10 लाख का आंकड़ा पार किया था। इसकी कीमत 8.69-13.03 लाख रुपये के बीच है।
#4
मारुति सुजुकी ब्रेजा की कीमत: 8.34 लाख रुपये
मारुति सुजुकी की ब्रेजा भारत में सबसे लोकप्रिय SUVs में से एक है, जो पिछले साल 1.88 लाख बिक्री के साथ चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है।
यह दिसंबर, 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार और SUV बनकर उभरी है, जिसे 17,336 खरीदार मिले हैं।
मारुति ब्रेजा पेट्रोल, पेट्रोल-CNG और पेट्रोल-स्मार्ट हाइब्रिड पावरट्रेन विकल्पों में उपलब्ध है। इस गाड़ी कीमत 8.34-14.14 लाख रुपये के बीच है। यह टाटा नेक्सन और हुंडई वेन्यू को टक्कर देती है।
#5
हुंडई क्रेटा की कीमत: 11 लाख रुपये
हुंडई मोटर कंपनी की क्रेटा 2024 में 1.86 लाख बिक्री के साथ 5वीं सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बनकर उभरी है।
कार निर्माता ने जनवरी, 2024 में हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट काे नए लुक और फीचर्स के साथ लॉन्च किया था। यह सुरक्षा के लिए लेवल-2 एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की सुविधा से लैस है।
इसमें पेट्रोल, डीजल और टर्बोचार्ज्ड-पेट्रोल इंजन विकल्प मिलते हैं। इस गाड़ी कीमत 11 से शुरू होकर 20.3 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।