Page Loader
टाटा पंच बनी पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए शीर्ष-10 की सूची 
टाटा पंच ने 34 महीने में 4 लाख बिक्री का आंकड़ा पार किया है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा पंच बनी पहली छमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए शीर्ष-10 की सूची 

Aug 05, 2024
07:18 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की पंच SUV इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई। जानकारी के अनुसार, टाटा पंच ने 6 महीनों के दौरान घरेलू बाजार में 1.1 लाख बिक्री हासिल की है। यह आंकड़ा पिछले साल की इसी अवधि में बिकीं 67,117 गाड़ियों की तुलना में सालाना आधार पर 64 फीसदी ज्यादा है। दूसरे स्थान पर रही मारुति वैगनआर की बिक्री 2023 की पहली छमाही (1.09 लाख) की तुलना में घटकर 99,668 रह गई।

मारुति बलेनो 

तीसरे पायदान पर रही बलेनो  

सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में मारुति सुजुकी बलेनो तीसरे पायदान पर रही है, जिसने 6 महीने के दौरान 94,521 बिक्री दर्ज की है। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में बिकीं करीब 1 लाख गाड़ियों से कम है। पहली छमाही में चौथी सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कारों में मारुति की डिजायर है, जिसे 93,811 ग्राहक मिले हैं। इसके अलावा 91,348 बिक्री के साथ हुंडई क्रेटा पांचवें स्थान पर रही है।

मारुति ब्रेजा 

ब्रेजा को मिले 90,000 से ज्यादा ग्राहक 

2024 की पहली छमाही में छठे स्थान पर रही मारुति ब्रेजा को भारतीय बाजार में 90,153 खरीदार मिले हैं, जो पिछले साल की समान अवधि में बिकीं 82,185 से ज्यादा हैं। इसके अलावा मारुति सुजुकी अर्टिगा 88,378 बिक्री हासिल कर सातवें पायदान पर रही है। इसी प्रकार महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज (85,326), मारुति सुजुकी स्विफ्ट (84,172) और टाटा नेक्सन (80,326) पहले 6 महीने की बिक्री के मामले में क्रमश: आठवें, नौंवे और दसवें पायदान पर रही हैं।