क्या टाटा पंच के बंद हो गए वेरिएंट्स? कंपनी ने वेबसाइट से हटाए
टाटा मोटर्स ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी पंच के कुछ वेरिएंट्स को आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया है। संभावना है कि इन्हें बंद कर दिया है। हालांकि, आधकारिक तौर पर इसको लेकर कोई कारण सामने नहीं आया है। रिपोर्ट के अनुसार, वेबसाइट से हटाए गए वेरिएंट एडवेंचर और एडवेंचर रिदम ट्रिम है, जिसमें पेट्रोल और CNG दोनों पावरट्रेन से लैस मॉडल हैं। एडवेंचर पर्सोना के तहत एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S और एडवेंचर+ S ट्रिम लेवल मिलते थे।
पिछले महीने किया गया था पंच को अपडेट
टाटा पंच का अपडेटेड मॉडल सितंबर में लॉन्च किया गया था, जिसे 10 विकल्पों- प्योर, प्योर (O), एडवेंचर, एडवेंचर रिदम, एडवेंचर S, एडवेंचर+ S, एक्म्प्लिश्ड+, एक्म्प्लिश्ड+ S, क्रिएटिव+ और क्रिएटिव+ S में पेश किया गया। नई पंच में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 10.25-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा दी गई है। इसके अलावा वायरलेस फोन चार्जर, ग्रैंड कंसोल के साथ आर्मरेस्ट, रियर AC वेंट, टाइप C फास्ट USB चार्जर जैसे फीचर शामिल किए।
अब मिलेंगे ज्यादा महंगे विकल्प
यह SUV 1.2-लीटर, पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में उपलब्ध है। वेबसाइट से हटाए गए पंच एडवेंचर AMT की कीमत 7.6 लाख रुपये से शुरू होती थी। अब इसकी जगह एडवेंचर S AMT का विकल्प मिलेगा, जिसकी कीमत 8.2 लाख रुपये से शुरू होती है। दूसरी तरफ एडवेंचर iCNG की शुरुआती कीमत 7.95 लाख रुपये थी। इसकी जगह अब एडवेंचर S iCNG खरीदने का विकल्प है, जिसकी कीमत 8.55 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।