Page Loader
टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में जबरदस्त कटौती, जानिए कितना होगा फायदा 
टाटा नेक्सन EV की कीमत में 3 लाख रुपये तक की कटौती की गई है (तस्वीर: एक्स/@AarizRizvi)

टाटा की इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में जबरदस्त कटौती, जानिए कितना होगा फायदा 

Sep 10, 2024
02:17 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' कार्यक्रम के तहत अपनी इलेक्ट्रिक कारों की कीमत में जबरदस्त कटौती की है। जानकारी के अनुसार, टाटा नेक्सन EV पर अब 3 लाख रुपये तक कम किए गए हैं, जिसके बाद इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये हो गई है। कंपनी का दावा है कि यह इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट के बराबर है। इसी तरह, पंच EV अब 1.2 लाख रुपये सस्ती हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है।

फायदा 

फ्री चार्जिंग की भी मिलेगी सुविधा 

कार निर्माता ने फेस्टिवल ऑफर के तहत टाटा टियागो EV की कीमत में 40,000 रुपये की कटौती की है। हालांकि, इसमें बेस वेरिएंट शामिल नहीं होने के कारण शुरुआती कीमत पहले के समान 7.99 लाख रुपये है। इस ऑफर का लाभ 31 अक्टूबर तक ही उठाया जा सकता है। कीमतों में कटौती के अलावा, कंपनी पूरे भारत में 5,500 से अधिक टाटा पावर चार्जिंग स्टेशनों पर 6 महीने की मुफ्त चार्जिंग की पेशकश कर रही है।

ICE मॉडल 

ICE मॉडल्स की कीमत में भी हुई कटौती 

इससे पहले टाटा ICE मॉडल्स की कीमत में कटौती की घोषणा कर चुकी है। सबसे ज्यादा टाटा सफारी पर 2.05 लाख रुपये की कटौती की गई। इसी के साथ हैरियर 1.6 लाख रुपये तक सस्ती हो गई है। दूसरी तरफ टाटा नेक्सन की कीमत में 80,000 रुपये कम हुए, जिससे इसकी शुरुआती कीमत अब 8 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) हो गई है। इसी प्रकार टिगोर पर 30,000 रुपये, टियागो पर 65,000 रुपये और अल्ट्रोज पर 45,000 रुपये घटाए हैं।