अक्टूबर में टाटा नेक्सन रही सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, टॉप-10 में ये भी शामिल
टाटा मोटर्स की नेक्सन पिछले महीने स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है। सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर में टाटा नेक्सन की 16,887 यूनिट बिकी हैं, जो पिछले साल इसी महीने में बिकीं 13,767 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 23 प्रतिशत ज्यादा है। दूसरे पायदान पर रही मारुति सुजुकी ब्रेजा की 16,050 यूनिट बेची हैं, जो अक्टूबर, 2022 में बिकी 9,941 यूनिट से 61 फीसदी की वृद्धि को दर्शाता है।
टाटा पंच की बिकीं 15,317 यूनिट
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की टॉप-10 सूची में टाटा पंच तीसरे स्थान पर रही है, जिसकी सालाना आधार पर 39 फीसदी की बढ़त के साथ 15,317 यूनिट बिकी हैं। चौथे पायदान पर रही महिंद्रा स्कॉर्पियो की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। इस दौरान इस गाड़ी की 13,578 यूनिट बेची गई हैं, जो अक्टूबर, 2022 की 7,438 यूनिट की तुलना में 83 फीसदी की बढ़त है। पांचवें नंबर की हुंडई क्रेटा को 13,077 ग्राहक मिले हैं।
किआ सेल्टोस की बिक्री में हुआ इजाफा
अक्टूबर में छठे स्थान पर रही किआ सेल्टोस SUV की बिक्री में जबरदस्त उछाला आया है। इस दौरान 12,362 सेल्टोस बिकी हैं, जो पिछले साल इस दौरान बिकीं 9,777 यूनिट की तुलना में सालाना आधार पर 26 फीसदी की वृद्धि है। इसी के साथ हुंडई वेन्यू (11,581), मारुति सुजुकी फ्रोंक्स (11,357), मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा (10,834) और महिंद्रा XUV700 (9,297) SUVs का बिक्री में क्रमश: सातवां, आठवां, नौवां और दसवां स्थान रहा है।