Page Loader
टाटा नेक्सन का वेटिंग पीरियड 15 सप्ताह तक पहुंचा, ऑटोमैटिक वेरिएंट की ज्यादा है मांग 
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट जल्द ही भारत में लॉन्च होगी (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन का वेटिंग पीरियड 15 सप्ताह तक पहुंचा, ऑटोमैटिक वेरिएंट की ज्यादा है मांग 

Jul 18, 2023
04:44 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स की नेक्सन SUV का इस महीने वेटिंग पीरियड 15 सप्ताह तक जा पहुंचा है। रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में सब-4-मीटर SUV के ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की मांग मैनुअल की तुलना में ज्यादा है। यही कारण है कि इनके लिए ग्राहकों को इंतजार भी लंबा करना पड़ रहा है। नेक्सन के पेट्रोल और डीजल MT वेरिएंट का वेटिंग पीरियड 4 सप्ताह तक है, जबकि पेट्रोल AMT और डीजल AMT का क्रमशः 10 और 15 सप्ताह तक है।

फेसिलफ्ट वर्जन 

नेक्सन फेसलिफ्ट वर्जन पर चल रहा काम 

टाटा नेक्सन SUV 8 रंगों- फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे, फोलिएज ग्रीन, ग्रासलैंड बेज, कैलगरी व्हाइट, रॉयल ब्लू, एटलस ब्लैक और स्टारलाइट (डुअल-टोन) में उपलब्ध है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। बता दें, कार निर्माता नेक्सन का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, LED लाइट बार और नए अलॉय व्हील्स के साथ आएगी। इसके अलावा लेटेस्ट कार में AC कंट्रोल के लिए एक नया पैनल भी मिलेगा।