टाटा नेक्सन SUV हुई 20,000 रुपये तक महंगी, जानिए किस वेरिएंट पर कितने बढ़े दाम
टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन की कीमतों में 20,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ी हुई कीमतें 17 जुलाई से लागू कर दी गई हैं। SUV के एंट्री-लेवल XE वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये की वृद्धि की गई है। गाड़ी का XMA+(S) डीजल वेरिएंट 5,000 रुपये महंगा हो गया, जबकि अन्य वेरिएंट्स की कीमत में 10,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। हालांकि, कार निर्माता ने कई वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।
15 सप्ताह तक पहुंचा टाटा नेक्सन का वेटिंग पीरियड
टाटा नेक्सन में 1.2 लीटर 3-सिलेंडर रेवोट्रॉन पेट्रोल और 1.5 लीटर 4-सिलेंडर रेवोटॉर्क डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। पेट्रोल पावरट्रेन 120ps पावर और 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि डीजल इंजन 110ps का पावर और 260Nm टॉर्क जनरेट करता है। सुरक्षा के मामले में यह बेहतर गाड़ी है, जिसे ग्लोबल NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली हुई है। इस महीने इसका वेटिंग पीरियड 15 सप्ताह तक पहुंच गया है और शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।