टाटा नेक्सन पर मिल रही 1 लाख रुपये तक विशेष छूट, जानिए कब तक मिलेगा फायदा
कार निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय SUV नेक्सन की सातवीं वर्षगांठ पर विशेष ऑफर की पेशकश की है। गाड़ी के स्मार्ट वेरिएंट (पेट्रोल) पर सबसे कम 16,000 रुपये और क्रिएटिव प्लस S (पेट्रोल/डीजल) पर सबसे ज्यादा 1 लाख रुपये तक की छूट पा सकते हैं और ऑफर 15 से 30 जून तक लागू है। हालांकि, इस गाड़ी के पेट्रोल पावरट्रेन से लैस स्मार्ट (O), स्मार्ट प्लस (डीजल) और स्मार्ट प्लस S (डीजल) वेरिएंट पर कोई छूट नहीं मिलेगी।
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई थी नेक्सन फेसलिफ्ट
लॉन्च के बाद से टाटा नेक्सन 7 लाख की बिक्री आंकड़ा पार करते हुए सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV में से एक बन गई है। हालांकि, पिछले कुछ महीनों में इसकी बिक्री में गिरावट देखने को मिली है। 2 महीनों में यह मॉडल टॉप-10 कारों की सूची में से बाहर हो गई। नेक्सन को अपडेटेड डिजाइन और फीचर्स के साथ सितंबर, 202 लॉन्च किया गया था। इसके फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए।
नेक्सन की कीमत: 8 लाख रुपये
नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल मिलता है। इसमें मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। लेटेस्ट कार में दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है। साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।