टाटा नेक्सन के चुनिंदा वेरिएंट हुए सस्ते, जानिए कितनी हुई कटौती
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने 2025 में अपनी नेक्सन SUV को नए फीचर्स के साथ अपडेट करने के साथ कीमतों में बढ़ोतरी और कुछ वेरिएंट के लिए कटौती की है।
टाटा नेक्सन के क्रिएटिव और फियरलेस वेरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये से 30,000 रुपये तक की कटौती देखी गई है।
क्रिएटिव 1.2-लीटर DCA और क्रिएटिव प्लस 1.2-लीटर PS DCA DT वेरिएंट अब 30,000 रुपये सस्ते हो गए, जबकि फियरलेस प्लस 1.2-लीटर PS DCA DT पर 10,000 रुपये की कटौती हुई है।
महंगे
ये वेरिएंट हो गए महंगे
कार निर्माता ने स्मार्ट प्लस वेरिएंट से पार्सल ट्रे फीचर को हटाए जाने के कीमत में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
पार्सल ट्रे अब केवल क्रिएटिव प्लस पैनोरमिक सनरूफ (PS) वेरिएंट से पेश किया गया है। नेक्सॉन स्मार्ट प्लस 1.2-लीटर AMT वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये बढ़ गई है।
इसके अलावा फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर-व्यू कैमरा, ऑटो फोल्डिंग ORVM, हाइड-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसी सुविधाओं के साथ 2 नए- प्योर प्लस और प्योर प्लस S वेरिएंट पेश किए हैं।
बदलाव
नए रंग विकल्प भी हुए पेश
टाटा नेक्सन के नया क्रिएटिव प्लस PS वेरिएंट पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन में उपलब्ध है, जबकि क्रिएटिव वेरिएंट में अब 360-डिग्री कैमरा मौजूद है। टॉप-स्पेक फियरलेस प्लस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ की सुविधा है।
नेक्सन अब 7 बाहरी रंग विकल्पों में उपलब्ध है। इनमें मौजूदा डेटोना ग्रे, प्योर ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट के अलावा 4 नए शेड्स- क्रिएटिव ब्लू, कार्बन ब्लैक, रॉयल ब्लू और ग्रासलैंड बेज शामिल हैं।
अब SUV की कीमत 7.99-11.30 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।