टाटा नेक्सन के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश, जानिए कितनी हैं इनकी कीमत
टाटा मोटर्स हाल ही में लॉन्च हुई महिंद्रा XUV 3XO को टक्कर देने के लिए अपनी नेक्सन SUV के नए एंट्री-लेवल वेरिएंट पेश किए हैं। इससे यह गाड़ी किफायती हो गई है। टाटा नेक्सन पेट्रोल में स्मार्ट (O) और डीजल मॉडल में स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S वेरिएंट पेश किए गए हैं। पेट्रोल का बेस वेरिएंट पिछले स्मार्ट से 15,000 रुपये सस्ता हो गया है, जबकि स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S क्रमश: 30,000 रुपये और 40,000 रुपये किफायती हो गया है।
इन सुविधाओं से लैस हैं एंट्री-लेवल वेरिएंट्स
फीचर्स की बात करें तो टाटा नेक्सन के नए एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट में LED हेडलैंप, LED DRLs और LED टेललैंप की सुविधा दी गई है। इसके अलावा यह 10.25 इंच का टचस्क्रीन, एक समान आकार की डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्राइव मोड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ ट्विन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फ्रंट पावर विंडो से लैस है। इसके साथ ही SUV यात्रियों की सुरक्षा के लिए रिवर्सर पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, इलेक्ट्राॅनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) जैसे फीचर्स के साथ आएगा।
इतनी है नए वेरिएंट्स की कीमतें
टाटा नेक्सन में एक 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 118bhp की पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया है, जो 113bhp और 260Nm का आउटपुट देने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT का विकल्प दिया है। नए स्मार्ट (O) पेट्रोल की कीमत 7.99 लाख रुपये है, जबकि स्मार्ट+ और स्मार्ट+ S डीजल की क्रमश: 9.99 लाख रुपये और 10.59 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।