टाटा नेक्सन iCNG कॉन्सेप्ट से भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में उठेगा पर्दा, जानिए क्या मिलेगा
टाटा मोटर्स कल (1 फरवरी) से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में नेक्सन iCNG कॉन्सेप्ट का प्रदर्शन करेगी। यह गाड़ी ट्विन-सिलेंडर तकनीक से लैस होगा। हालांकि, इसके प्रोडक्शन वर्जन में कुछ समय लगेगा। इसमें एक की जगह 2 छोटे सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है, जिससे बूट स्पेस ज्यादा मिलेगा। हालांकि, कार निर्माता ने यह खुलासा नहीं किया है कि CNG पावरट्रेन के साथ कौन से वेरिएंट पेश किए जाएंगे, लेकिन डिजाइन मौजूदा मॉडल के समान होगा।
नेक्सन iCNG में मिलेंगी ये खास फीचर
टाटा नेक्सन के CNG मॉडल में एकल इंजन कंट्रोल यूनिट (ECU) का उपयोग किया है, जो CNG और पेट्रोल के बीच निर्बाध बदलाव सुनिश्चित करता है। वाहन सीधे CNG ईंधन पर भी चल सकता है। CNG कम होने पर वाहन अपने आप पेट्रोल मोड में शिफ्ट हो जाएगा। इसके अलावा, एक माइक्रो स्विच भी है, जो ईंधन भरने के दौरान वाहन को सुरक्षित रखता है। यह CNG रिसाव का खुद पता लगाकर ऑटोमैटिक पेट्रोल ईंधन में स्थानांतरित हो जाता है।
ऐसा होगा नेक्सन iCNG का पावरट्रेन
टाटा नेक्सन iCNG में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाएगा, जो 118bhp की अधिकतम पावर और 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और नए 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि CNG पावरट्रेन में कौन-सा ट्रांसमिशन विकल्प मिलेगा। नेक्सन CNG की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।