Page Loader
टाटा नेक्सन के फियरलेस वेरिएंट्स पर मिल रही छूट, जानिए कितना होगा फायदा 
टाटा नेक्सन के टॉप वेरिएंट्स पर सीमित समय के लिए छूट दी जा रही है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन के फियरलेस वेरिएंट्स पर मिल रही छूट, जानिए कितना होगा फायदा 

Jul 31, 2024
01:44 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV नेक्सन के टॉप वेरिएंट पर सीमित समय के लिए छूट की पेशकश कर रही है। इसके फियरलेस वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक का फायदा उठाया जा सकता है। टाटा नेक्सन स्मार्ट, प्योर, क्रिएटिव और फियरलेस वेरिएंट में आती है, जिसमें ईंधन और ट्रांसमिशन के आधार पर कुल 90 विकल्प मिलते हैं। फियरलेस ट्रिम कुल 20 वेरिएंट में आता है। कंपनी इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए छूट दे रही है।

छूट 

अब इतनी है नई कीमत 

नेक्सन के फियरलेस और फियरलेस+ S पेट्रोल ट्रिम पर 60,000 रुपये की छूट है। इसके बाद दोनों की कीमत क्रमश: 12 लाख और 13 लाख रुपये हो गई है। दूसरी तरफ फियरलेस S और फियरलेस+ 40,000 रुपये सस्ता हो गया है, जिसके बाद इन्हें 12.5 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। छूट के बाद फियरलेस (डीजल) 14.1 लाख रुपये, फियरलेस S और फियरलेस+ 14.5 लाख रुपये में उपलब्ध है, जबकि फियरलेस+ S की कीमत 15 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।

पावरट्रेन 

ऐसे हैं पावरट्रेन विकल्प 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के फीचर्स की बात करें तो केबिन में नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल मिलता है। इसमें मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) दिया गया है, जो ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड मैनुअल या AMT गियरबॉक्स से लैस है। साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।