टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेगी बड़ी टचस्क्रीन और पैडल शिफ्टर्स, जल्द होगी लॉन्च
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV नेक्सन फेसलिफ्ट को उतारने की तैयारी कर रही है। हाल ही में गाड़ी की टेस्टिंग के दौरान की नई तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें इसके बारे में कई जानकारी सामने आई है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, नया फ्रंट ग्रिल, नए अलॉय व्हील्स, नए टेललाइट और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर नजर आता है। गाड़ी में रियर विंडशील्ड वाइपर को रियर स्पॉइलर पर लगाया गया है, जो टेलगेट को शानदार लुक देता है।
SUV में मिलेगा डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
नई टाटा नेक्सन में एक नया 1.2-लीटर TGDi पेट्रोल इंजन के साथ मौजूदा 1.5-लीटर डीजल का अपडेटेड विकल्प मिलेगा। SUV में पैडल शिफ्टर्स नजर आए हैं, ऐसे में संभावना है कि इसमें डुअल-क्लच ऑटोमैटिक (DCA) ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसके इंटीरियर में नया टू-स्पोक, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, नया फुली-डिजिटल TFT यूनिट इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। गाड़ी के मौजूदा मॉडल की वर्तमान में कीमत 7.80 लाख से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। फेसलिफ्टेड मॉडल इससे थोड़ा महंगा होगा।