Page Loader
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के लिए जनवरी में बढ़ गया वेटिंग पीरियड, जानिए अब कितना हुआ 
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का वेटिंग पीरियड 12 सप्ताह तक पहुंच गया है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के लिए जनवरी में बढ़ गया वेटिंग पीरियड, जानिए अब कितना हुआ 

Jan 04, 2024
07:00 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने सितंबर में नेक्सन फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। नए डिजाइन और फीचर अपडेट के चलते गाड़ी को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। मांग बढ़ने के कारण पिछले महीने की तुलना में जनवरी में इसका वेटिंग पीरियड बढ़ गया है। पिछले महीने इस पर 6 सप्ताह तक की प्रतीक्षा अवधि थी, जो अब बढ़कर 8 सप्ताह तक पहुंच गई है, जबकि इसके DCA वेरिएंट के लिए यह 12 सप्ताह तक पहुंच गई है।

फीचर 

इन फीचर्स से लैस है नई नेक्सन 

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का डिजाइन इसके मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग है। इसके फ्रंट फेसिया में LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं। इसके अलावा, गाड़ी में नया बंपर, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं। केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल और सनरूफ फीचर दिया गया है।

कीमत 

नेक्सन की शुरुआती कीमत: 8.10 लाख रुपये 

नई टाटा नेक्सन में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है। लेटेस्ट कार में दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है। साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं। सुरक्षा के लिए गाड़ी में ABS, ESP, 360-डिग्री व्यू कैमरा, 4 कैमरा, सेंसर्स और 6 एयरबैग दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड नेक्सन की कीमत 8.10 लाख रुपये से 13 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) तक रखी गई है।