
टाटा नेक्सन की कीमतें लॉन्च से पहले लीक, मारुति ब्रेजा से हो सकती है सस्ती
क्या है खबर?
देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स 14 सितंबर को अपनी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले ही इंस्टाग्राम पर इस गाड़ी की कीमत की जानकारी लीक हो गई है।
टाटा नेक्सन के इंस्टाग्राम अकाउंट से इसकी कीमतों की जानकारी दी गई है। हालांकि, बाद में कमेंट को डिलीट कर दिया गया। यह गाड़ी मारुति ब्रेजा से भी सस्ती हो सकती है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
पावरट्रेन
2 इंजनों के विकल्प में आएगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
नई टाटा नेक्सन में मौजूदा मॉडल के समान 2 पावरट्रेन के विकल्प दिए गए हैं। इसमें पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन उपलब्ध है, जो 113bhp की पावर और 260Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और शिफ्ट-बाय-वायर तकनीक के साथ 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ जोड़ा गया है।
दूसरा इस गाड़ी में 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) का भी विकल्प है। इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।
केबिन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेंगे ये फीचर्स
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट के केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसके अलावा इसमें वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी और नए UI के साथ एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), 6 एयरबैग, पार्किंग सेंसर्स, ADAS तकनीक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिल सकते है।
लुक
नए लुक में आएगी टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट का लुक इसके मौजूदा मॉडल से काफी अलग है। नई नेक्सन मौजूदा मॉडल की तुलना में अधिक मस्कुलर है और इसमें सामने की तरफ LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप जोड़े गए हैं।
इसके अलावा गाड़ी में नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ Y-पैटर्न वाले LED टेललैंप उपलब्ध हैं। साथ ही इसमें नया बंपर और रिवर्स लैंप को वर्टिकल लगे रिफ्लेक्टर के साथ हाउसिंग में सेट किया गया है।
जानकारी
क्या होगी इस गाड़ी की कीमत?
लीक हुई तस्वीर के अनुसार, टाटा इस गाड़ी को करीब 7.39 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है, वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत करीब 12.5 लाख रुपये के आस-पास होगी। बता दें कि मारुति ब्रेजा की शुरुआती कीमत 8.29 लाख रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
टाटा नेक्सन एक कॉम्पैक्ट सेगमेंट की SUV है, टाटा ने नेक्सन को 2017 में लॉन्च किया था। अब कंपनी इसके दूसरे जनरेशन का मॉडल लॉन्च करने वाली है। देश में यह गाड़ी हुंडई वेन्यू से मुकाबला करती है, जिसकी कीमत 7.77 लाख रुपये से शुरू है।
इसके अलावा यह गाड़ी किआ सॉनेट और महिंद्रा XUV300 से भी मुकाबला करती है, जिनकी कीमत क्रमशः 7.79 लाख रुपये और 7.99 लाख रुपये (सभी कीमतें-एक्स शोरूम) है।