टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की तस्वीरों में सामने आया नया लुक, ये होंगे बदलाव
टाटा मोटर्स नेक्सन SUV का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में नई नेक्सन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई, जिसमें इसके इंटीरियर के बारे में पता चला है। नई टाटा नेक्सन में ज्यादा कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किए गए हैं। इसकी स्टाइल कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित है, जिसमें LED DRLs के साथ LED स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, नया ग्रिल और नया रियर बम्पर मिलेगा। नेक्सन फेसलिफ्ट की कीमत 9 लाख रुपये से अधिक हो सकती है।
ऐसा होगा नई नेक्सन का इंटीरियर
टाटा की इस नई कार के डुअल-टोन इंटीरियर में एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नया 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक बड़ा सनरूफ शामिल है। इसमें वेंटीलेटेड सीट की सुविधा और टॉप वेरिएंट में ADAS की पेशकश की जा सकती है। नेक्सन फेसलिफ्ट में एक नया 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स से जुड़ा होगा। यह पावरट्रेन 125bhp की पावर और 225Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम होगा।