टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को क्रैश टेस्ट में मिली 5-स्टार रेटिंग, मिलते हैं ये सेफ्टी फीचर
दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में सुरक्षा की कसौटी पर खरी उतरी है। गाड़ी ने क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। 2024 टाटा नेक्सन ने 'भारत के लिए सबसे सुरक्षित कारें' टेस्ट में वयस्क और बच्चों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार का दूसरा सबसे ज्यादा ग्लोबल NCAP स्कोर हासिल किया। हालांकि, इस टेस्ट में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने में शीर्ष पर टाटा हैरियर और सफारी कायम है।
टेस्ट में सेफ्टी इंतजामों को माना पर्याप्त
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में नेक्सन फेसलिफ्ट को वयस्क सुरक्षा के लिए 34 में से 32.22 अंक मिले हैं। ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन और घुटनों को दी गई सुरक्षा अच्छी थी, जबकि छाती के लिए सुरक्षा इंतजामों को पर्याप्त बताया है। साथ ही साइड इफेक्ट टेस्ट में भी पूरी शरीर के लिए सेफ्टी प्रबंध पर्याप्त माने गए हैं। इसके अलावा, चाइल्ड सेफ्टी फ्रंटल इम्पैक्ट टेस्ट में नेक्सन फेसलिफ्ट को 49 में से 44.52 स्कोर मिला है।
नेक्सन फेसलिफ्ट इन सुरक्षा सुविधाओं से है लैस
पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुई टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की सुरक्षा सुविधाओं की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर मानक हैं। इसके अलावा, हिल स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, 60-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर पार्किंग कैमरा, टायर प्रेशर सेंसर (TPMS), ISOFIX चाइल्ड एंकरेज और ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग की सुविधा भी मिलती है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट की कीमत 8.14 लाख रुपये से 15.59 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच है।