टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में मिलेगा AC टच कंट्रोल, कर्व कॉन्सेप्ट से है प्रेरित
टाटा मोटर्स की नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV का दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल अगस्त में लॉन्च हो सकता है। इसी बीच लेटेस्ट डिजाइन पेटेंट में नेक्सन के आगामी फेसलिफ्ट मॉडल में कर्व कॉन्सेप्ट से प्रेरित टच-बेस्ड AC कंट्रोल की सुविधा का खुलासा हुआ है। नई टाटा नेक्सन में HVAC कंट्रोल के साथ एक नया पैनल हाउसिंग मिलेगा, जो एयर-कॉन वेंट्स के नीचे स्थित होगा और इस पैनल को सेंटर कंसोल में स्थापित किया जाएगा।
नेक्सन फेसलिफ्ट के इंटीरियर में मिलेगा अपडेट
नेक्सन फेसलिफ्ट में टॉगल स्विच के ऊपर हैप्टिक टच कंट्रोल भी मिलेगा, जिसमें ईको मोड, स्पोर्ट मोड, हैजर्ड लैंप, फ्रंट और रियर फॉगलैंप, बूट रिलीज, ऑटो स्टार्ट-स्टॉप और 360-डिग्री पार्किंग कैमरा शामिल होगा। वहीं लोअर कंट्रोल पूरी तरह से क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम जैसे- एक्सप्रेस कूल, एयर रीसर्क्युलेशन और फ्रंट के साथ रियर डिफॉगर के लिए है। इसके अलावा इंटीरियर में एक नया 10.25-इंच फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि मिलने की संभावना है।