टाटा नेक्सन EV के पुराने मॉडल्स पर 2.60 लाख रुपये की छूट, कब तक है ऑफर?
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने सितंबर में नेक्सन EV फेसलिफ्ट को आकर्षक डिजाइन और फीचर अपडेट के साथ लॉन्च किया था।
इसके बाद भी कई डीलर्स के पास प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV प्राइम और मैक्स स्टॉक में मौजूद है। स्टॉक क्लियरेंस के लिए कंपनी ने इयर एंड ऑफर की पेशकश की है।
इसके तहत आप इन मॉडल्स पर 2.60 लाख रुपये तक का फायदा उठा सकते हैं। यह ऑफर 31 दिसंबर तक या स्टॉक खत्म होने तक लागू है।
छूट
नेक्सन EV मैक्स पर सबसे ज्यादा छूट
दिग्गज कार निर्माता नेक्सन EV प्राइम पुराने मॉडल के सभी वेरिएंट पर 1.40 लाख रुपये की नकद छूट के साथ 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है।
दूसरी तरफ प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV मैक्स के सभी वेरिएंट पर 50,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस के साथ 2.10 लाख रुपये की नकद छूट दी जा रही है।
हालांकि, कंपनी की ओर से इलेक्ट्रिक कार के किसी भी वेरिएंट पर कोई कॉर्पोरेट ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट
नेक्सन EV फेसलिफ्ट पर भी मिलेगा फायदा
प्री-फेसलिफ्ट नेक्सन EV प्राइम की शुरुआती कीमत 14.50 लाख रुपये है, जो छूट के बाद 12.60 लाख रुपये हो गई है।
इस साथ ही नेक्सन EV मैक्स पुराने मॉडल की शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये है, जिसे छूट के साथ 13.89 लाख रुपये में खरीद सकते हैं।
टाटा फेसलिफ्टेड नेक्सन EV पर 35,000 रुपये तक का लाभ भी दे रही है। हालांकि, यह फायदा मीडियम-रेंज और लॉन्ग-रेंज दोनों वेरिएंट के मिड-स्पेक फियरलेस+ और फियरलेस+ S ट्रिम पर ही मिलेगा।