टाटा नेक्सन EV बड़ी बैटरी के साथ हुई लॉन्च, जानिए अब कितनी देगी रेंज
टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV को बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया है। इसके साथ कुछ फीचर भी जोड़े गए हैं। नया 45kWh बैटरी पैक इसके क्रिएटिव, फियरलेस, एम्पावर्ड और एम्पावर्ड+ पर्सोना विकल्पों में उपलब्ध होगा। बड़ी बैटरी के अलावा टाटा नेक्सन EV के उच्च वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ और अतिरिक्त स्टोरेज के लिए फ्रंक शामिल किया है। इसके साथ ही समाने की हवादार सीट्स, वाहन से वाहन चार्जिंग की सुविधा के साथ 7.2KW AC फास्ट चार्जर भी मिलता है।
मौजूदा मॉडल के समान ही है डिजाइन
टाटा नेक्सन EV का डिजाइन पिछले साल सितंबर में लॉन्च हुए फेसलिफ्ट मॉडल के समान है, जिसमें नए बंपर और मस्कुलर हुड के साथ क्लोज्ड ग्रिल मिलती है। गाड़ी के बोनट पर DRLs के साथ नई LED हेडलाइट्स और नया लोगो, नए अलॉय व्हील और पीछे की तरफ X-पैटर्न वाले LED टेललैंप मिलते हैं। इसके केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक नया स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर, एक 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
अब 489 किलोमीटर तक रेंज देगी नई नेक्सन
नेक्सन EV में बड़ा 45kwh बैटरी पैक दिया है, जो 489 किलोमीटर की ARAI-प्रमाणित रेंज प्रदान करने में सक्षम है। हालांकि, इसकी वास्तविक रेंज 350-370 किलोमीटर के बीच होगी। 45kwh बैटरी को 60kW फास्ट चार्जर के इस्तेमाल से महज 40 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। इसमें 40.5kWh बैटरी का विकल्प मिलता है, जो 465 किलोमीटर की रेंज देता है। बड़ी बैटरी के साथ इलेक्ट्रिक कार की कीमत 13.99-16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।