LOADING...
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास 
टाटा नेक्सन डार्क एडिशन मार्च में लॉन्च होगा (तस्वीर: एक्स/@TataMotors_Cars)

टाटा नेक्सन डार्क एडिशन अगले महीने होगा लॉन्च, जानिए क्या होगा इसमें खास 

Feb 23, 2024
12:52 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट का डार्क एडिशन अगले महिने लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस एडिशन को 2024 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। यह पेट्रोल और डीजल पावरट्रेन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प में 14 वेरिएंट्स में आएगी। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में ऑल-ब्लैक कलर थीम देखने को मिलेगी। बता दें, इससे पहले कंपनी टाटा सफारी और हैरियर का भी डार्क एडिशन उतार चुकी है।

डिजाइन 

हर तरफ काले रंग में रंगी नजर आएगी नेक्सन 

नेक्सन डार्क एडिशन में ग्लॉस-फिनिश मिडनाइट ब्लैक पेंट स्कीम के साथ ब्लैक बंपर और ग्रिल, ब्लैक-आउट रूफ रेल्स, ब्लैक अलॉय व्हील, बीच में ब्लैक टाटा लोगो और फेंडर पर 'डार्क' बैजिंग दी जाएगी। केबिन में डैशबोर्ड को ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ ब्लैक अपहोल्स्ट्री और 'डार्क' बैजिंग के साथ आने की संभावना है। इसके अलावा, इसमें वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, कस्टमाइजेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, JBL-सोर्स्ड ऑडियो सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन मिलेगी।

पावरट्रेन 

मौजूदा मॉडल के समान होंगे पावरट्रेन विकल्प 

टाटा नेक्सन के डार्क एडिशन में मौजूदा मॉडल के समान 1.2-लीटर, टर्बो पेट्रोल इंजन (120PS/170Nm) 1.5-लीटर, टर्बो डीजल (115PS/260Nm) का विकल्प मिलेगा। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड MT, 6-स्पीड AMT और 6-स्पीड DCT की सुविधा होगी। इसके अलावा, गाड़ी में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट और 360-डिग्री कैमरा सिस्टम भी दिया जाएगा। टाटा नेक्सन डार्क एडिशन की कीमत मानक मॉडल से 30,000 रुपये तक ज्यादा होगी। वर्तमान में नेक्सन की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।