टाटा नेक्सन CNG सनरूफ के साथ हुई लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत
दिग्गज वाहन निर्माता टाटा मोटर्स ने अपनी नेक्सन फेसलिफ्ट का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। यह टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली देश की पहली CNG कार बन गई है। टाटा नेक्सन CNG 8 वेरिएंट- स्मार्ट (O), स्मार्ट+, स्मार्ट+ S, प्योर, प्योर S, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ PS वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसका डिजाइन पेट्रोल मॉडल के समान ही है, लेकिन 'iCNG' बैज जोड़ा गया है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा CNG और मारुति सुजुकी फ्रोंक्स CNG से होगा।
इन सुविधाओं से लैस है नेक्सन CNG
टाटा नेक्सन के CNG मॉडल के फीचर्स की बात करें तो केबिन के अंदर वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ ड्यूल 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, हवादार सीट्स, ऑटो AC, वायरलेस फोन चार्जर की सुविधा मिलती है। पहली बार किसी CNG कार में पैनोरमिक सनरूफ का फीचर दिया गया है। इसके अलावा 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एयर प्यूरीफायर, सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, रेन सेंसिंग वाइपर, हिल होल्ड कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम की सुविधा दी है।
इतनी है CNG कार की कीमत
नेक्सन CNG को 1.2-लीटर, टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया है, जो CNG मोड में 100ps की पावर और 170Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें टाटा की ड्यूल-सिलेंडर तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे इसमें 321-लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस CNG कार की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू होकर 14.59 लाख रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) तक जाती है।