टाटा नेक्सन पिछले महीने बनी देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, टॉप-10 में ये शामिल
ऑटोमोबाइल बाजार ने देश में गुजरे 2023 में 41 लाख से ज्यादा गाड़ियों की बिक्री का रिकॉर्ड बनाया है। इसमें सबसे ज्यादा भागीदारी स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (SUVs) की रही है। पिछले महीने सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUVs में टाटा नेक्सन का जलवा रहा है, जो 15,284 बिक्री के साथ सभी सेगमेंट में शीर्ष पर रही है। इसकी बिक्री में इजाफे में फेसलिफ्ट मॉडल की भूमिका रही है, जिसे कॉस्मेटिक बदलाव के साथ फीचर अपडेट कर उतारा गया था।
दूसरे स्थान पर भी टाटा की SUV का जलवा
दिसंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUVs की सूची में दूसरे स्थान पर भी टाटा की ही पंच माइक्राे SUV का कब्जा रहा है। इसकी 13,787 गाड़ियां बिकी हैं। 12,844 की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी ब्रेजा तीसरे पायदान पर रही है। महिंद्रा स्कॉर्पियो रेंज और हुंडई वेन्यू क्रमशः चौथा और पांचवां स्थान हासिल करने में कामयाब रही। इन मॉडल्स की पिछले महीने क्रमश: 11,355 और 10,383 गाड़ियां बिकी हैं।
किआ सेल्टोस की हुई इतनी बिक्री
किआ मोटर्स की पिछले साल लॉन्च हुई मिड-साइज SUV सेल्टोस फेसलिफ्ट की 9,957 गाड़ियां बेची गई हैं, जो टॉप-10 SUVs की सूची में छठे स्थान पर रही है। मारुति सुजुकी फ्रोंक्स कुल 9,692 की बिक्री के साथ सातवें पायदान पर पहुंचने में कामयाब रही, जबकि हुंडई क्रेटा 9,243 बिक्री के साथ आठवें नंबर पर रही। इनके अलावा, हुंडई एक्सटर 7,516 की बिक्री आंकड़ा हासिल करते हुए नौवें और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 6,988 के साथ दसवें स्थान पर रही।