पिछले महीने टाटा नेक्सन बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिए सूची
2023 के अंतिम महीने दिसंबर में पहली बार टाटा मोटर्स की नेक्सन देश में सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई। कंपनी ने सालाना आधार पर 27 फीसदी की बढ़त हासिल करते हुए दिसंबर, 2022 की 12,053 की तुलना में पिछले महीने टाटा नेक्सन की 15,284 बिक्री हासिल की। इस दौरान 14,012 की बिक्री के साथ मारुति सुजुकी डिजायर दूसरे स्थान पर रही, जबकि टाटा पंच माइक्रो SUV ने 13,787 की बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमाया है।
मारुति अर्टिगा ने हासिल किया चौथा स्थान
पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की सूची में मारुति सुजुकी अर्टिगा चौथे पायदान पर रही, जिसकी 12,975 गाड़ियों की बिक्री दर्ज हुई है। नेक्सन की प्रमुख प्रतिद्वंद्वियों में से एक ब्रेजा कॉम्पैक्ट SUV बिक्री के मामले में पांचवें स्थान पर रही। इस मॉडल की 15 प्रतिशत की सालाना वृद्धि के साथ 12,844 बिक्री हुई है। टॉप-10 सूची में मारुति सुजुकी स्विफ्ट 11,843 बिक्री दर्ज करते हुए छठे स्थान पायदान पर पहुंच गई है।
महिंद्रा स्कॉर्पियों को मिली सबसे ज्यादा बढ़त
महिंद्रा स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों के मामले में सातवें स्थान पर रही है। पिछले महीने महिंद्रा स्कॉर्पियो-N और स्कॉर्पियो क्लासिक की संयुक्त बिक्री 11,355 रही है। इसने 2022 में इसी अवधि की 7,003 की तुलना में 62 प्रतिशत की भारी वृद्धि दर्ज की है। इनके अलावा, दिसंबर में मारुति सुजुकी बलेनो (10,669), हुंडई वेन्यू (10,383) और मारुति सुजुकी ईको (10,034) बिक्री में क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें स्थान पर रही हैं।