टाटा नेक्सन के इन वेरिएंट में मिलेगा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प, जानिए कितनी बढ़ी कीमत
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने नेक्सन फेसलिफ्ट में 5 और नए वेरिएंट जोड़ दिए हैं। अब गाड़ी का पेट्रोल मॉडल खरीदने वाले ग्राहकों को प्योर, प्योर S और स्मार्ट प्लस वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की पेशकश की गई है।
इसके अलावा, टाटा नेक्सन डीजल के निचले प्योर और प्योर S वेरिएंट को भी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ खरीद सकते हैं।
मैनुअल वेरिएंट की तुलना में स्मार्ट प्लस AMT के लिए 80,000 रुपये और बाकी के लिए 70,000 रुपये अधिक देने होंगे।
खासियत
इन फीचर्स के साथ आती है नेक्सन
कार निर्माता ने ट्रांसमिशन विकल्प जोड़ने के अलावा, इनमें कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
इसमें LED टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्प्लिट LED हेडलैंप, नया बंपर और नए अलॉय व्हील जोड़े गए हैं।
केबिन में नया डैशबोर्ड, सेंटर कंसोल और लोगो के साथ एक नया 2-स्पोक मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और एक बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25-इंच डिजिटल कंसोल और सनरूफ फीचर दिया गया है।
कीमत
टाटा नेक्सन की कीमत: 8.15 लाख रुपये
नई टाटा नेक्सन में मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (113bhp/260Nm) 6-स्पीड मैनुअल, एक AMT गियरबॉक्स और 7-स्पीड DCT यूनिट के साथ आता है।
लेटेस्ट कार में दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (113bhp/260Nm) मिलता है। साथ ही इसमें इको, सिटी और स्पोर्ट ड्राइव मोड भी मिलते हैं।
सुरक्षा के लिए गाड़ी में ABS, ESP, 360-डिग्री व्यू कैमरा, 4 कैमरा, सेंसर्स और 6 एयरबैग दिए गए हैं। फेसलिफ्टेड नेक्सन की कीमत 8.15 लाख रुपये से 15.8 लाख रुपये (एक्स-शाेरूम) के बीच है।