टाटा सफारी की प्री बुकिंग शुरू, केवल 51,000 रुपये देकर करें बुक
क्या है खबर?
आने वाली नई टाटा सफारी की अनौपचारिक प्री बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में इसे उतारने वाली है।
पहले इसे ग्रेविटास के रूप में लॉन्च किया जा रहा था, लेकिन हाल ही में आई खबर के अनुसार अब यह नई टाटा सफारी के रूप में लॉन्च की जाएगी।
आने वाली 26 तारीख को इस से पर्दा उठा दिया जाएगा।
इच्छुक ग्राहक इसे कुछ चुनिंदा डीलरशिप से 51,000 रुपये देकर बुक कर सकते हैं।
जानकारी
OMEGARC प्लेटफॉर्म पर बनाई जाएगी कार
टाटा की आने वाली नई सफारी कंपनी के OMEGARC प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। साथ ही इसमें इंपेक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज का उपयोग किया जाएगा।
इसमें कैस्केडिंग ग्रिल, स्टेप अप रूफ, सिल्वरड स्किड प्लेट्स, डिजाइनर एलॉय व्हील के साथ-साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट्स लगी होंगी।
इसके साथ ही इसके रियर बम्पर पर एक बड़ी विंडस्क्रीन और रीडिजाइन की गईं LED टेललाइट्स भी लगाई जाएंगी, जो इसे मौजूदा मॉडल से काफी आकर्षक लुक देंगी।
केबिन
केबिन में दी जाएंगी कई सुविधाएं
नई टाटा सफारी के केबिन में ब्राउन डुअल टोन डैशबोर्ड, JBL ऑडियो सिस्टम और स्पोक स्टीयरिंग व्हील लगाया जाएगा।
इसके अलावा कार में सात इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 8.8 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल लगा होगास, जो नवीनतम कनेक्टिविटी फीचर्स को सपोर्ट करेगा।
बता दें कि टाटा की नई सफारी के केबिन में छह और सात लोगों के बैठने की जगह दी जा सकती है।
इंजन
कार में दिया जाएगा टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन
कंपनी अपनी इस आने वाली कार में BS6 मानकों को पूरा करने वाला 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दे सकती है, जो कार को स्टार्ट होने के लिए 168bhp की अधिकतम पावर के साथ-साथ 350nm का अधिकतम टॉर्क देने में सक्षम होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि इसका इंजन छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आएगा।
यह कार इस सेगमेंट की बेहतरीन कारों में से एक होगी।
कीमत
क्या होगी कीमत?
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कंपनी इसमें कई एयरबैग्स और पार्किंग कैमरे देगी।
यह नई SUV टाटा सफारी की तीसरी जेनरेशन होगी। बता दें कि यह टाटा की हैरियर से 63mm अधिक लंबी होगी।
वहीं, यदि कीमत की बात करें तो इसे भारतीय बाजार में 14-21 लाख रुपये के बीच में लॉन्च किया जा सकता है।
इसका मुकाबला इस रेंज की टाटा हैरियर, MG हेक्टर प्लस और महिंद्रा XUV500 से होगा।