
टाटा मोटर्स करेगी ट्रक निर्माता इवेको का करेगी अधिग्रहण, अब तक का सबसे बड़ा सौदा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपने प्रमुख शेयरधारक एग्नेली फैमिली से इतालवी ट्रक निर्माता इवेको का 4.5 अरब डॉलर (करीब 387 अरब रुपये) में खरीदने जा रही है। इस अधिग्रहण की औपचारिक घोषणा बुधवार (30 जुलाई) को की जा सकती है। यह कोरस के बाद टाटा समूह का दूसरा सबसे बड़ा और ऑटोमोबाइल विभाग के लिए अब तक का सबसे बड़ा सौदा होगा। कंपनी ने 2008 में जगुआर लैंड रोवर (JLR) को 2.3 अरब डॉलर (करीब 197 अरब रुपये) में खरीदा था।
बैठक
मंजूरी के लिए होगी बोर्ड बैठक
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा मोटर्स और ट्यूरिन स्थित इवेको के बोर्ड की बुधवार को इस सौदे को मंजूरी देने के लिए बैठक आयोजित होगी। इसके बाद ही अधिग्रहण के बारे में आधिकारिक बयान जारी किया जा सकता है। मंगलवार को इवेको ने पुष्टि की कि वह 2 अलग-अलग लेन-देन के संबंध में कई पक्षों के साथ चर्चाओं में लगी है। इनमें से एक रक्षा सेगमेंट से और दूसरा व्यवसाय के शेष भाग से संबंधित है।
सौदा
टाटा ऐसे देगी सौदे को अंजाम
सूत्रों ने बताया कि टाटा मोटर्स, एग्नेली फैमिली की निवेश कंपनी एक्सॉर से 27.1 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी और अन्य छोटे शेयरधारक समूहों को खरीदने के लिए एक निविदा प्रस्ताव पेश करेगी। एक्सॉर के पास ट्रक निर्माता कंपनी के 43.1 फीसदी वोटिंग अधिकार भी हैं। बता दें कि ट्रकों के अलावा इवेको बसें और इंजन भी बनाती है और वर्तमान में इसका बाजार पूंजीकरण लगभग 4.9 अरब डॉलर (करीब 421 अरब रुपये) है।