
टाटा ने एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार टिगोर को किया पेश, बुकिंग भी हुई शुरू
क्या है खबर?
आखिरकार नई टाटा टिगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को पेश कर दिया गया है। जिपट्रॉन (Ziptron) इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस इस EV को 21,000 रुपये देकर प्री-बुक किया जा सकता है। इसकी कीमत का खुलासा 31 अगस्त को किया जाएगा।
सामने से टिगोर EV टियागो और अल्ट्रोज के समान दिखती है और कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहन पोर्टफोलियो में इसे नेक्सन EV के नीचे रखा जाएगा।
तो आइये टाटा टिगोर EV के बारे में जानते हैं।
एक्सटिरीयर
कार के बंपर तक हैं इंटीग्रेटेड LED लाइट्स
लुक के मामले में टिगोर EV को एक नया डिजाइन दिया गया है, जो काफी हद तक टाटा टियागो और अल्ट्रोज की तरह दिखता है।
इसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, बंपर तक इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) तथा ग्रिल और बूट लिड पर EV बैज भी दिया गया है।
इसके फ्रंट ग्रिल में ट्राई-ऐरो पैटर्न हैं जो किनारों पर चमकदार काले रंग में समाप्त होते हैं। हालांकि, कार के सिल्हूट को बाकी मॉडल की तरह ही रखा गया है।
इंटीरियर
डैशबोर्ड पर है नीले रंग के एक्सेंट
कार के बाहरी लुक की तरह ही इसके केबिन के अंदर भी कई अपडेट्स दिए गए हैं।
इसमें नेक्सन EV की तरह ही डैशबोर्ड और सीटों पर नीले रंग के एक्सेंट दिए गए हैं। साथ ही इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है, जो हरमन ऑडियो सिस्टम से जुड़ा है।
फीचर्स के लिए इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ स्टार्ट और स्टॉप के लिए पुश-बटन, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM की सुविधा हैं।
बैटरी रेंज
टिगोर EV को मिलता है दमदार बैटरी पावर
टाटा टिगोर EV एक 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा टिगोर EV में मिलने वाले 72V AC इंडक्शन-टाइप मोटर से कहीं ज्यादा पावरफुल है।
इसे IP67 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से पावर मिलता है। इलेक्ट्रिक पावरट्रेन 73.75hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
इसके अलावा टिगोर EV 5.7 सेकेंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स
दो ड्राइविंग मोड के साथ आती है टिगोर
कार ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ड्राइव और स्पोर्ट्स मोड के साथ आती है और इसकी बैटरी को फास्ट चार्जर और 15A होम सॉकेट से भी चार्ज किया जा सकता है।
ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डबल एयरबैग, EBD के साथ ABS ब्रेकिंग सिस्टम, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल एसेंट कंट्रोल और हिल डिसेंट कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर द्वारा यात्री सुरक्षा का ध्यान रखा गया है।
ऑटोमेकर इस कार के साथ आठ साल की वारंटी दे रहे हैं।
जानकारी
ये हो सकती है कार की कीमत
अपडेटेड टिगोर EV टाटा का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल होगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है, जो नेक्सन EV के नीचे स्लॉट करेगी।