Page Loader
टाटा मोटर्स का पहला एक्सक्लूसिव EV शोरूम यहां खुलने की उम्मीद, जानिये योजना
टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री दोगुनी करने के लिए एक्सक्लूसिव EV शोरूम खोलेगी (तस्वीर: ट्विटर/@TataMotors)

टाटा मोटर्स का पहला एक्सक्लूसिव EV शोरूम यहां खुलने की उम्मीद, जानिये योजना

Mar 24, 2023
04:09 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री के लिए एक्सक्लूसिव शोरूम खोलने की घोषणा की है और दिल्ली-NCR में ऐसे पहले कुछ शोरूम खुल सकते हैं। कंपनी ने आगामी साल में शीर्ष-10 टियर-2 शहरों में इन्हें शुरू करने की योजना है। ये मारुति के नेक्सा आउटलेट्स से ज्यादा आलीशान होंगे। कंपनी को उम्मीद है कि 2023 के अंत तक पैसेंजर EV बिक्री का आंकड़ा 50,000 तक पहुंच जाएगा, जिसे वह 2024 में 1-1.10 लाख तक पहुंचाना चाहती है।

बयान 

अगले साल हो सकती है इनकी शुरुआत 

टाटा मोटर्स के एक प्रवक्ता ने कहा, "हम EV में अच्छी वृद्धि देख रहे हैं और सक्रिय रूप से डीलरशिप प्रारूपों पर विचार कर रहे हैं। अधिक जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।" रिपोर्ट में कहा गया है कि टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (TPEM) वित्त वर्ष 2024 की पहली तिमाही के भीतर आउटलेट्स के डिजाइन, स्थान और संख्या को अंतिम रूप देगी। नए शोरूम अगले एक साल में ग्राहकों के लिए खोले जा सकते हैं।