टाटा ने जारी किया नई इलेक्ट्रिक कार टिगोर का टीजर, जानें क्या फीचर्स आए सामने
टाटा मोटर्स ने सोशल मीडिया पोस्ट में अपनी नई टिगोर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) को टीज किया है। घरेलू वाहन निर्माता का दावा है कि टिगोर EV को जिपट्रॉन (Ziptron) इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलता है। टीजर वीडियो में पूरी तरह से ढकी हुई टिगोर EV नेक्सन EV के साथ देखी गई है, जिसमें फॉर्मूला वन ड्राइवर नारायण कार्तिकेयन टाटा नेक्सन EV को चलाते हुए देखे जा सकते हैं। तो आइये जानते हैं टीजर में क्या कुछ देखा गया।
XPres-T मॉडल की तरह दिखता कार का लुक
नई टाटा टिगोर EV के टीजर वीडियो से पता चलता है कि इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, बंपर इंटीग्रेटेड LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स हैं। उम्मीद है कि यह ज्यादा कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी। डिजाइन के मामले में यह काफी हद तक XPres-T के समान हो सकती है। तस्वीरों में दिखाई देता है कि इसमें 14 इंच के स्टील व्हील्स के साथ नीले रंग का इंसर्ट कवर लगा है जो अलॉय व्हील्स की तरह दिखाई देंगे।
यहां देखें टीजर
टिगोर EV में दिया गया है दमदार बैटरी पावर
टाटा टिगोर EV एक 300+ वोल्ट स्थायी मैग्नेट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। कंपनी का दावा है कि यह मौजूदा टिगोर EV में मिलने वाले 72V AC इंडक्शन-टाइप मोटर से कहीं ज्यादा पावरफुल है। टाटा मोटर्स ने पहले दावा किया था कि जिपट्रॉन वाहन एक बार फुल चार्ज करने पर कम से कम 250 किमी की दूरी तक चलने में सक्षम हैं। इसलिए नई Tigor EV में भी ऐसी ही रेंज मिलने की उम्मीद है।
कई फीचर्स हैं इसमें
फीचर्स की बात करें तो इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हरमन साउंड सिस्टम और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM की सुविधा मिलने की उम्मीद है। वही, ड्राइविंग के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डबल एयरबैग, ABS के साथ EBD ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर द्वारा यात्री सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ फीचर को भी शामिल किया जा सकता है।
ये हो सकती है संभावित कीमत
अपडेटेड टिगोर EV टाटा का एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक मॉडल होगा, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से 14 लाख रुपये के बीच होने की संभावना है, जो नेक्सन EV के नीचे स्लॉट करेगी।