
अप्रैल में कैसी रही टाटा की सेल्स रिपोर्ट? जानिए कितनी गाड़ियां बेची
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने आज (1 मई) अपने मासिक बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं। उसे सभी वाहनों की बिक्री में सालाना 6.1 फीसदी की गिरावट झेलनी पड़ी है।
सेल्स रिपोर्ट के अनुसार, उसने अप्रैल में कुल 72,753 वाहन बेचे हैं, जो 2024 के इसी महीने में 77,521 रही थी।
इसमें से घरेलू बाजार में 7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बिक्री 70,963 रही है। पिछले इसी अवधि में कुल वाहनों की भारतीय बाजार में बिक्री 76,399 रही थी।
कार बिक्री
कैसी रही गाड़ियों की बिक्री?
वाहन निर्माता के आंकड़ों के अनुसार, उसने अपने यात्री वाहन (PV) की कुल बिक्री में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है।
अप्रैल में गाड़ियों की बिक्री 45,532 रही है, जबकि 2024 के इसी महीने में 47,983 कारों की बिक्री दर्ज हुई थी। घरेलू बाजार में गाड़ियों की बिक्री 45,199 रही, जो पिछले साल की तुलना में 6 प्रतिशत कम है।
दूसरी तरफ निर्यात में 233 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई, जो 100 से बढ़कर 333 गाड़ियों पर पहुंच गया।
इलेक्ट्रिक कार
इलेक्ट्रिक कार बिक्री में भी नुकसान
सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता को इस इलेक्ट्रिक वाहन (EV) सेगमेंट में भी 16 प्रतिशत की गिरावट झेलनी पड़ी है। इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री अप्रैल, 2024 की 6,364 के मुकाबले घटकर 5,318 रह गई।
कमर्शियल वाहन (CV) सेगमेंट में भी प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। इनकी घरेलू बिक्री 10 प्रतिशत घटकर पिछले महीने 25,764 रह गई, जबकि अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 28,516 था।
कुल CV बिक्री में 8 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 29,538 से घटकर 27,221 रह गई।