टाटा मोटर्स ने कहा- अनाधिकृत वर्कशॉप में रिपेयरिंग कराने से लगी नेक्सन EV में आग
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV में आग लगने की घटना के पीछे अनाधिकृत वर्कशॉप में रिपेयर को जिम्मेदार ठहराया है।
कंपनी ने पिछले दिनों पुणे में हुई आग लगने की घटना के बाद एक आधिकारिक बयान जारी किया है।
इसमें कहा है कि टाटा नेक्सन की इलेक्ट्रिक कार की एक अनाधिकृत वर्कशॉप में रिपेयरिंग कराई गई, जिससे इसमें शॉर्ट सर्किट हो गया।
कार निर्माता के अनुसार, इस आग लगने की घटना में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ है।
बयान
कंपनी ने कहा- रिपेयरिंग में कमी के कारण कार में लगी आग
टाटा मोटर्स ने कहा, "यह आग लगने की घटना 16 अप्रैल को पुणे के कटराज में हुई, जिसकी तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई गई। इसमें पता चला कि हाल ही में कार के बाएं हेडलैम्प को अनधिकृत वर्कशॉप में बदलवा गया था, जिसमें कमी रहने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है।"
कार निर्माता ने ग्राहकों से ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए अपने वाहनों की रिपेयरिंग अधिकृत वर्कशॉप में कराने का आग्रह किया है।