टाटा ने भारत में लॉन्च किया टियागो का लिमिटेड एडिशन, कीमत छह लाख रुपये से कम
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अपनी लोकप्रिय हैचबैक कार टियागो का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में किफायती दाम में उतारा है। इसकी केवल 2,000 यूनिट्स ही बनी हैं।
पिछले साल कंपनी ने 'न्यू फॉरएवर रेंज' के तहत टियागो का BS6 मानकों को पूरा करने वाले इंजन के साथ एक नया वेरिएंट उतारा था।
टाटा टियागो के इस नए लिमिटेड एडिशन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानने के लिए नीचे पढ़ें।
जानकारी
बाहर से कुछ ऐसी है कार
कंपनी ने इस नए वेरिएंट को फ्लेम रेड, पियरलेसेंट व्हाइट एंड डेटोना ग्रे कलर ऑप्शन्स में लॉन्च किया है।
सामने की तरफ इस हैचबैक में क्रोम ग्रिल लगाई गई है, जो इसे प्रीमियम लुक दे रही है।
इसके साथ ही इसमें ट्यूबलेस 14 इंच के एलॉय व्हील्स, बम्पर माउंटेड नंबर प्लेट और रूफ माउंटेड स्पॉइलर भी लगा हुआ है।
टाटा की नई कार टियागो लिमिटेड एडिशन में पावर विंडोज भी दिया गया है।
केबिन
केबिन में लगा है इंफोटेनमेंट सिस्टम
इस कार के केबिन को देखें तो इसमें पांच इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो नेवीमैप्स के जरिये 3D नेवीगेशन को स्पोर्ट करता है।
इसके साथ ही इसमें डिस्प्ले के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर भी लगाया गया है।
इतना ही नहीं इसमें वॉयस कमांड और स्टीयरिंग मांउटेड ऑडियो कंट्रोल जैसे आदि फीचर्स भी दिए गए हैं।
इसके अलावा इस कार के केबिन में म्यूजिक के लिए चार स्पीकर्स लगाए गए हैं।
इंजन
कार में दिया गया पेट्रोल इंजन
इंजन की बात करें तो इस नए एडिशन में टाटा ने सिर्फ एक इंजन ऑप्शन दिया है।
इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाया गया है।
यह कार को स्टार्ट होने के लिए 85bhp की पावर के साथ-साथ 113Nm का टॉर्क देता है।
इसका इंजन केवल पांच स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आया है।
वहीं, टाटा टियागो के अन्य टॉप वेरिएंट्स मैनुअल के साथ-साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आते हैं।
जानकारी
क्या है कीमत?
कंपनी ने टाटा टियागो के इस वेरिएंट को XT वेरिएंट से लगभग 30,000 रुपये अधिक और XZ से 16,000 रुपये कम में उतारा है। इसकी कीमत भारत में 5.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। इसका मुकाबला हुंडई सेंट्रो और डैटसन गो जैसी कारों से है।