
टाटा मोटर्स अपनी गाड़ियों पर दे रही 1.50 लाख रुपये तक की छूट, जल्दी उठाए फायदा
क्या है खबर?
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स इस महीने अपनी गाड़ियों पर कई तरह के डिस्काउंट लेकर आई है।
इस महीने टाटा की गाड़ियों पर 1.5 लाख रुपये तक का लाभ मिल रहा है। इसमें सबसे ज्यादा लाभ टाटा हैरियर और सफारी पर है।
इन लाभों को नगद छूट, एक्सचेंज बेनेफिट और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में प्राप्त किया जा सकता है और यह ऑफर केवल इसी महीने वैध है।
आइये जानते हैं कंपनी का ऑफर क्या है।
#1
टाटा टियागो: कीमत 5.45 लाख रुपये से शुरू
नवंबर महीने में टाटा अपनी टाटा टियागो कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 35,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस दे रही है। इस महीने कार पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
इस गाड़ी के CNG मॉडल पर 75,000 रुपये तक की छूट है। कार में 1199cc का रेवोट्रॉन 1.2-लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है, जो 86hp की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
#2
टाटा टिगोर: कीमत 6.30 लाख रुपये
कंपनी की तरफ से टाटा टिगोर के CNG मॉडल पर 75,000 रुपये के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।
इस गाड़ी के पेट्रोल मॉडल पर 55,000 रुपये तक की छूट दे रही है, जिसमें 35,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस दे रही है।
यह कंपनी की एक बजट सेगमेंट की CNG गाड़ी है, जिसमें 1.2-लीटर वाला 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है।
#3
टाटा पंच: कीमत 5.99 लाख रुपये
इस महीने कंपनी अपनी टाटा पंच SUV पर भी ऑफर दे रही है। कंपनी की इस गाड़ी पर अलग-अलग डीलरशिप पर कुल 15,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
यह गाड़ी इलेक्ट्रिक सनरूफ और अपडेटेड 7.0-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर, रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 75.94bhp की पावर और 97Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह गाड़ी ट्विन CNG सिलेंडर के साथ CNG इंजन के विकल्प में भी आती है।
#4
टाटा अल्ट्रोज: कीमत 6.60 लाख रुपये
नवंबर महीने में टाटा मोटर्स अपनी टाटा अल्ट्रोज कार पर 35,000 रुपये की छूट दे रही है। कंपनी इस गाड़ी पर 20,000 रुपये के कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बोनस भी मिल रहा है।
टाटा अल्ट्रोज हैचबैक कार खूब पसंद किया जा रहा है। इसके केबिन में हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट के साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील मिलता है। यह 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है।
#5 और #6
टाटा सफारी और हैरियर
टाटा सफारी के सारे वेरिएंट्स कंपनी के शोरूम पर एक्सचेंज बोनस और नगद छूट के साथ कुल 1.5 लाख रुपये तक के लाभ के साथ उपलब्ध है, वहीं इसमें 75,000 रुपये के कैश डिस्काउंट मिल शामिल है।
दूसरी तरफ टाटा हैरियर SUV पर भी 1.5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। ये दोनों गाड़ियां 2.0-लीटर टर्बो-डीजल इंजन के साथ आती हैं।
देश में सफारी की शुरुआती कीमत 16.19 लाख और हैरियर की कीमत 15.49 लाख रुपये है।
पोल