
टाटा के वाहन खरीदने पर मिल रहा सोने से लेकर TV तक जीतने का मौका
क्या है खबर?
ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स देश में ग्राहकों को लुभाने के लिए पोस्ट फेस्टिव ऑफर्स लेकर आई है।
दिवाली पर तो ज्यादातर कंपनियों ने कई ऑफर्स दिए थे, लेकिन टाटा अब दिवाली के बाद उन ग्राहकों के लिए ऑफर्स लाई है, जो इस त्योहारी सीजन वाहन खरीदने से चूक गए थे।
कंपनी ने 'भारत की दूसरी दिवाली' के नाम से एक कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत ग्राहकों को लकी ड्रा के जरिये कई चीजें जीतने का मौका दे रही है।
लकी ड्रा
लकी ड्रा में जीत सकते हैं ये सामान
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी लकी ड्रा के जरिये सोने के वाउचर से लेकर LED TV, वाशिंग मशीन, स्मार्टफोन और फ्यूल वाउचर तक काफी कुछ जीतने का मौका दे रही है।
ग्राहकों को यह ध्यान रखना होगा कि ये लाभ केवल मिनी कमर्शियल व्हीकल और पिक अप रेंज वाले टाटा ऐस, टाटा योद्धा और टाटा इंट्रा को खरीदने पर मिल रहे हैं।
साथ ही यह भी ध्यान रखें कि यह ऑफर केवल 30 नवंबर तक मान्य हैं।
बयान
ग्राहकों की जरूरत को समझती है कंपनी- राजेश कौल
कंपनी ने कैंपन की घोषणा टाटा ऐस के 15 वर्ष पूरे होने पर की है। कंपनी ने बताया कि उसने छोटे कमर्शियल वाहनों (SCVs) की भारत में 22 लाख यूनिट्स बेच ली हैं।
टाटा के कमर्शियल बिजनेस यूनिट के सेल्स और मार्केटिंग के उपाध्यक्ष राजेश कौल ने कहा कि टाटा मोटर्स ने शुरुआत से ही अपने ग्राहकों की जरूरत को समझा है। पिछले साल इस कैंपेन को शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और इस साल इसे वापस लाकर कंपनी खुश है।
जानकारी
टाटा ने लॉकडाउन में बढ़ाई थी वारंटी
आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में सभी कमर्शियल वाहनों पर मिलने वाली वारंटी को दो महीने के लिए बढ़ा दिया था।
इसका मतलब है कि जिनकी वारंटी लॉकडाउन में खत्म हो रही थी, उन्हें दो महीने की अधिक वारंटी दी गई थी।
हालांकि, सिर्फ टाटा मोटर्स ने ही नहीं बल्कि अन्य कई कंपनियों ने भी अपने ग्राहकों को राहत देने के लिए ऐसे अहम कदम उठाए थे।
वाहन
ऑफर वाले इन मिनी कमर्शियल वाहनों में दिया गया दमदार इंजन
इस समय भारतीय बाजार में टाटा ऐस गोल्ड की कीमत 4.41-5.45 लाख रुपये के बीच में है। इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 700cc का इंजन दिया गया है, जो 20bhp की पावर देता है।
वहीं, टाटा योद्धा की कीमत 6.94-7.49 लाख रुपये है। इसका 2956cc का इंजन दिया गया है, जो 85.82bhp की पावर देता है।
इसके साथ ही टाटा इंट्रा V30 की कीमत 6.92-7.22 लाख रुपये है। इसका 1496cc का इंजन 70bhp की पावर देता है।