टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट नई सुविधाओं से होगी लैस, तस्वीरें आई सामने
टाटा मोटर्स की नेक्सन फेसलिफ्ट में अल्ट्रोज के समान डुअल-क्लच ट्रांसमिशन (DCT) की सुविधा मिलेगी। नई नेक्सन की स्पाई तस्वीरों में पता चला है कि इसमें DCT के साथ पैडल शिफ्टर्स जोड़ा है। इस मिड-लाइफ फेसलिफ्ट वेरिएंट में पार्क मोड भी होगा। कार में 10.25 इंच की टचस्क्रीन, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, ब्लू अपहोल्स्ट्री और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें अपग्रेडेड 360-डिग्री कैमरा, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस (ADAS), वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी होंगे।
नई नेक्सन में मिल सकता है 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट में नया 1.2-लीटर 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल पावरट्रेन दिया जा सकता है, जो 125hp का पावर और 225Nm का अधिकतम टाॅर्क पैदा करने में सक्षम है। पेट्रोल इंजन में DCT के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा, जो 115hp का पावर और 260Nm का पीक टाॅर्क जनरेट करता है। कंपनी इसे अगस्त में लॉन्च कर सकती है और इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से अधिक हो सकती है।