Page Loader
टाटा सफारी और हैरियर का नया रेड एडिशन आया सामने, ADAS तकनीक से है लैस
टाटा हैरियर का नया रेड एडिशन आया सामने (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा सफारी और हैरियर का नया रेड एडिशन आया सामने, ADAS तकनीक से है लैस

लेखन अविनाश
Jan 12, 2023
09:52 pm

क्या है खबर?

टाटा मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में चल रहे ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी टाटा हैरियर और टाटा सफारी के 'रेड डार्क' एडिशन को पेश कर दिया है। अपडेट किए गए मॉडल में बाहर की तरफ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं। अंदर की तरफ इनमें 10.25 इंच के बड़े इंफोटेनमेंट पैनल, बिल्कुल नए चमकीले लाल एक्सेंट में प्रीमियम केबिन दिया गया है। नए फीचर्स के तौर पर इनमें ADAS तकनीक भी दी गई है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

#1

टाटा हैरियर

डिजाइन की बात करें तो नई टाटा हैरियर में लंबा बोनट, नई क्रोम से घिरी एक काली ग्रिल, चौड़ा एयर डैम और नई LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप दिए जा सकते हैं। कार के किनारों पर काले बी-पिलर्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVM, फ्लेयर्ड व्हील आर्च और 18-इंच के अलॉय व्हील मिल सकते हैं। पीछे की तरफ मौजूद शार्क-फिन एंटीना, विंडो वाइपर, LED टेललैंप और स्पॉइलर SUV को बेहद दमदार लुक प्रदान करेंगे।

#2

टाटा सफारी

टाटा सफारी देश में उपलब्ध एक पावरफुल SUV है। कंपनी द्वारा लॉन्च किये गए दोनों नए वेरिएंट्स का लुक इनके मौजूदा मॉडल के सामान ही है। इन्हे मस्कुलर बोनट, क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और सिल्वर स्किड प्लेट्स के साथ आकर्षक लुक दिया गया है। किनारों पर रूफ रेल्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 18-इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर शार्क फिन एंटीना, रूफ-माउंटेड स्पॉइलर, एक विंडो वाइपर और रैप-अराउंड LED टेललाइट्स भी उपलब्ध हैं।

इंजन

समान इंजन के साथ आती हैं दोनों गाड़ियां

टाटा सफारी और टाटा हैरियर के नए वेरिएंट्स के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इनमें 2.0 लीटर के क्रायोटेक टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन को शामिल किया गया है, जो 167.63bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि कंपनी जल्द ही इस गाड़ी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन का विकल्प भी दे सकती है।

फीचर्स

इन फीचर्स से लैस हैं दोनों गाड़ियां

टाटा सफारी और हैरियर रेड डार्क एडिशन में लाला रंग की सीटों से साथ प्रीमियम केबिन दिया गया है। इन दोनों गाड़ियों में बड़ा छह/सात-सीटर केबिन में पावर्ड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, छह एयरबैग्स और ADAS तकनीक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करने वाला अपडेटेड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल किया गया है। साथ ही इनके स्टीरियो को भी अपडेट कर इनमें 8-स्पीकर वाला ऑडियो सिस्टम लगाया गया है

जानकारी

क्या होगी इनकी कीमत?

भारतीय बाजार में नई हैरियर और सफारी की कीमत और उपलब्धता की जानकरी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहे है कि इनकी कीमत 14 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।