
फरवरी में टाटा और मारुति की गाड़ियों पर मिल रही शानदार छूट, जानें क्या हैं ऑफर
क्या है खबर?
फरवरी शुरू होते ही कई वाहन निर्माता कंपनी अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए अपने मॉडलों पर छूट दे रही हैं। इसी क्रम में भारत की दो दिग्गज कंपनियां टाटा और मारुति भी कई तरह के डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।
इसमें टाटा की कारों पर अधिकतम 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। वहीं, मारुति अपने नेक्सा मॉडल्स पर 45,000 रुपये तक के लाभ दे रही।
तो चलिए जानते हैं किसमें कितना ऑफर दिया जा रहा है।
टाटा की छूट
टाटा की गाड़ियों पर हैं 60,000 तक के ऑफर
टाटा के हैरियर और सफारी पर सबसे अधिक 60,000 रुपये तक की छूट मिल रही है।
इसमें दोनों गाड़ियों पर 20,000 तक की नगद छूट, 40,000 तक के एक्सचेंज बेनेफिट, 25,000 रुपये के कॉर्पोरेट बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं।
हैरियर के नए 2022 मॉडल की खरीद पर भी ये लाभ मिल रहे हैं, जबकि सफारी के गोल्ड एडीशन को इस ऑफर से दूर रखा गया है। इसके अलावा 2022 सफारी मॉडल्स पर केवल एक्सचेंज बेनेफिट हैं।
टाटा ऑफर
टाटा की इन गाड़ियों पर भी हैं छूट
फरवरी महीने में टाटा की अन्य गाड़ियों पर भी कई तरह के ऑफर्स मिल रहे हैं।
इसमें टाटा टियागो पर अधिकतम 30,000 रुपये की छूट है। इसके CNG वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज बेनेफिट का लाभ मिलगा।
वहीं, टिगोर पर 25,000 रुपये तक का लाभ मिल रहा है। हालांकि, इसके CNG वेरिएंट को छूट में शामिल नहीं किया गया है।
दूसरी तरफ टाटा नेक्सन पर 15,000 रुपये तक की और अल्ट्रोज पर 10,000 रुपये के लाभ मिल रहे हैं।
मारुति ऑफर
मारुति नेक्सा पर है 45,000 रुपये के ऑफर
मारुति अपने नेक्सा मॉडलों पर अधिकतम 45,000 रुपये तक की छूट दे रही है।
इसमें सबसे ज्यादा S-क्रॉस पर छूट है। इसके अलावा सियाज पर 30,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
मारुति बलेनो के मैनुअल वर्जन पर 23,000 रुपये का, जबकि CVT वर्जन पर 13,000 रुपये तक के ऑफर हैं।
मारुति ने अपने इग्निस मॉडल पर 17,100 रुपये तक का अधिकतम लाभ दिया है। वहीं, XL6 मॉडल को इस ऑफर से बाहर रखा गया है।
जानकारी
होंडा भी दे चुकी है छूट
होंडा मोटर्स भी फरवरी महीने में खास डिस्काउंट ऑफर दे चुकी है, जिसमें कंपनी अपने चुनिंदा मॉडलों पर 35,600 रुपये तक की छूट दे रही है।
ये ऑफर कंपनी की अमेज, जैज, WRV-V और होंडा सिटी जैसी गाड़ियों पर है।
साथ ही इन ऑफर्स को आप नकद छूट, एक्सेसरीज, कॉर्पोरेट छूट, लॉयल्टी बोनस और एक्सचेंज बोनस के रूप में प्राप्त कर सकते हैं। गौरतलब है कि इनका लाभ केवल फरवरी महीने तक ही उठाया जा सकता है।