टाटा नई जनरेशन नेक्सन पर कर रही काम, जानिए कब देगी दस्तक
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स ने अगली जनरेशन की नेक्सन कॉम्पैक्ट SUV पर काम शुरू कर दिया है, जिसे आंतरिक रूप से 'गरुड़' नाम दिया गया है। इसे 2027 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
अगली जनरेशन की टाटा नेक्सन मौजूदा X1 प्लेटफॉर्म के भारी संशोधित वर्जन पर आधारित होगी।
वर्तमान जनरेशन की नेक्सन को सितंबर, 2017 में लॉन्च किया गया था और 2020 में पहला फेसलिफ्ट मॉडल प्राप्त हुआ। इसके बाद 2023 में दूसरा फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया गया।
X1 प्लेटफॉर्म
नए लुक में आएगी नेक्सन
कार निर्माता 10 साल बाद नेक्सन का दूसरी जनरेशन मॉडल ला रही है, जिसमें भारी बदलावों के साथ 1990 के दशक में टाटा इंडिका में काम लिए गए X1 प्लेटफॉर्म का उपयोग होगा।
आगामी जेनरेशन मॉडल के लिए इसके डिजाइन में बड़ा बदलाव मिलने की उम्मीद है।
इसमें मौजूदा टाटा कारों की तरह एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन में बदलाव किए जाने की उम्मीद है। पिछले साल लॉन्च हुआ फेसलिफ्ट मॉडल भी नए लुक और फीचर अपडेट के साथ आता है।
पावरट्रेन
डीजल इंजन मिलने पर संशय
नई टाटा नेक्सन अपने मौजूदा पेट्रोल और CNG पावरट्रेन के साथ जारी रहेगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह डीजल के साथ जारी रहेगी या नहीं।
इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन मौजूदा BS6.2 उत्सर्जन मानदंडों को मुश्किल से ही पूरा करता है। इसकी कीमत मौजूदा मॉडल की शुरुआती 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से अधिक रहेगी।
यह कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट को टक्कर देगी। नेक्सन के इलेक्ट्रिक वर्जन में ICE के अनुरूप अपडेट मिलने की उम्मीद है।