टेस्टिंग के दौरान दिखी अगले साल आने वाली टाटा की मिनी SUV, हैरियर जैसा है लुक
टाटा मोटर्स की HBX मिनी SUV का भारतीय बाजार में काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वैसे तो अगले साल टाटा की कई कारें लॉन्च होने वाली हैं, लेकिन यह उनमें से एक है, जिसे लोग अभी से काफी पसंद कर रहे हैं। कंपनी काफी समय से इसकी टेस्टिंग कर रही है और एक बार फिर इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तस्वीरों के साथ-साथ इसके डिजाइन और फीचर्स के बारे में भी जानकारी सामने आई है।
हैरियर के समान है फ्रंट लुक
टाटा की मिनी SUV की लीक हुई तस्वीरों से साफ पता चल रहा है कि इसका फ्रंट लुक टाटा हैरियर की तरह है। हालांकि, हैरियर के मुकाबले इसका फ्रंट कॉम्पैक्ट है। ्टाटा HBX के फ्रंट में ह्यूमनिटी लाइन ग्रिल, ग्रिल के सेंटर में कंपनी का लोगो, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, हैलोजन हेडलैम्प, रेडिएटर ग्रिल और ड्यूल-टोन बंपर लगा है। वहीं, कार के साइड में रियर व्यू मिरर्स लगाए गए हैं, जो इसे एक शानदार लुक दे रहे हैं।
टॉप वेरिएंट में मिल सकते हैं ड्यूल-टोन एलॉय व्हील
हाल ही में टेस्टिंग के दौरान यह मिनी SUV स्टील व्हील के साथ नजर आई। वहीं, पहले टेस्टिंग के दौरान इसे एलॉय व्हील्स के साथ देखा गया था। उम्मीद की जा रही है कि इसके टॉप वेरिएंट में ड्यूल-टोन एलॉय व्हील दिए जाएंगे। कुछ समय पहले लीक हुई तस्वीरों के अनुसार इसमें ब्लैक बी पिलर्स, सी पिलर माउंटेड रियर डोर हैंडल्स, हाई माउंटेड स्टॉप लैम्प, रियर वॉशर और वाइपर, LED टेललैम्प और इंटीग्रेटेड रिफ्लेक्टर्स के साथ रियर बंपर मिलेगा।
हैरियर या अल्ट्रॉज जैसा हो सकता है इंटीरियर
Tata HBX कंपनी की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रॉज की तरह टाटा के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। अभी इसके इंटीरियर को लेकर जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन खबरों के अनुसार इसका लेआउट और कुछ फीचर्स हैरियर या अल्ट्रॉज के समान हो सकते हैं। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर्स ग्राहकों को मिल सकते हैं।
दो इंजन ऑप्शन्स मिल सकते हैं
किसी भी कार के लिए उसका सबसे जरूरी पार्ट उसमें लगा इंजन होता है। टाटा HBX में दो इंजन ऑप्शन मिलने की उम्मीद की जा रही है। इन दो ऑप्शन्स में एक इंजन टियागो में मिलने वाला 1.2 लीटर का नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा टिगोर में लगाया गया 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है। बता दें कि इंजन से संबंधित अभी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।
क्या होगी कीमत?
कुछ मीडिया रिपोर्टस के अनुसार टाटा की इस मिनी HBX SUV को बाजार में टाटा टिमेरो (Tata Timero) नाम के साथ भी लॉन्च किया जा सकता है। इसे मार्च, 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत पांच लाख रुपये हो सकती है।