टाटा हैरियर की डिलीवरी के लिए कम हुआ इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड
टाटा मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में हैरियर SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च किया था। तब से ही भारतीय बाजार में गाड़ी की मांग में इजाफा हुआ है। इस कारण टाटा सफारी का वेटिंग पीरियड भी बढ़ गया, जो जनवरी में 8 से 10 सप्ताह तक था। अब इस गाड़ी की बुकिंग कराने पर डिलीवरी के लिए आपको इंतजार कम करना पड़ेगा। इस महीने हैरियर के लिए प्रतीक्षा अवधि घटकर 3 से 6 सप्ताह तक रह गई है।
हैरियर में मिलती हैं ये सुविधाएं
फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर के फीचर्स की बात करें तो इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, कनेक्टेड LED टेललैंप, एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील और हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जैसी सुविधाएं मिलती हैं। इसके केबिन में 12.3-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, वायरलेस मोबाइल कनेक्टिविटी, टॉगल स्विच के साथ नए टचस्क्रीन एयरकॉन पैनल, JBL-सोर्स्ड स्पीकर, एयर प्यूरीफायर और एक पैनोरमिक सनरूफ भी उपलब्ध है। साथ ही गाड़ी में क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, एम्बिएंट लाइटिंग और पार्किंग के लिए रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टाटा हैरियर की कीमत: 15.49 लाख रुपये
नई टाटा हैरियर में 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप क्रमशः 16.8 किमी/लीटर और 14.6 किमी/लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। यह सेफ्टी के लिए क्रूज कंट्रोल, 7 एयरबैग, एम्बिएंट लाइटिंग और पार्किंग के लिए रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरुआती कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।