टाटा हैरियर को मिला बड़ा OTA अपडेट, जानिए सुविधाओं में क्या हुआ विस्तार
टाटा मोटर्स ने अपनी हैरियर SUV के एक बड़ा ओवर द एयर (OTA) अपडेट जारी किया है। इसके बाद गाड़ी में नई सुरक्षा सुविधाएं जुड़ गई हैं, जिनका लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था। टाटा हैरियर के ADAS सुइट में अब लेन कीप असिस्ट (LKA) और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट (ASA) जैसी सुविधाएं मिलेंगी। हैरियर फेसलिफ्ट को पिछले साल ADAS सुइट के साथ अपडेट किया गया था, लेकिन लेन कीप असिस्ट और एडेप्टिव स्टीयरिंग असिस्ट जैसी सुविधाएं गायब थीं।
OTA अपडेट से हुआ यह बदलाव
हैरियर कार के मालिक प्रचित पाटिल ने बताया कि इस अपडेट के साथ हैरियर के इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट (ECU), फ्रंट कैमरा मॉड्यूल (FCM) और इंफोटेनमेंट सिस्टम में सुधार किया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एडिशन 15.18 LKA और ASA को एक्टिव दिखाने के लिए एनिमेशन और ग्राफिक्स प्रदर्शित करेगा। इस OTA अपडेट को इंस्टॉल होने में लगभग एक घंटे का समय लगा। इन फीचर्स से कार को लेन के सेंटर में रखने के लिए स्टीयरिंग व्हील खुद ही घूम जाएगी।
सफारी में भी मिलेंगे ये फीचर
हैरियर जैसी ही सुविधाएं OTA अपडेट के साथ टाटा सफारी में भी मिलने की संभावना है क्योंकि, दोनों गाड़ियों में एक जैसे फीचर मिलते हैं। इससे पहले गाड़ियों में हाइड्रोलिक स्टीयरिंग की सुविधा आती थी। आधुनिक इलेक्ट्रिक स्टीयरिंग के विपरीत, हाइड्रोलिक स्टीयरिंग सिस्टम को कार के ADAS सूट के साथ ऑटोमैटिक रूप से काम करने के लिए निर्बाध और बारीक रूप से ट्यून नहीं किया जा सकता है। हैरियर की शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।