टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के सेंसर्स पर चल रही टेस्टिंग, जुलाई में शुरू होगा प्रोडक्शन
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर SUV का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इसे हाल ही में स्पेन में टेस्टिंग के दौरान स्पाॅट किया गया है, जो BS6 फेज-2 कंप्लाइंट 2.0-लीटर स्टेलेंटिस मल्टीजेट इंजन से लैस है। यहां फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर का नए एमिशन नॉर्म्स से संबंधित कुछ सेंसर पर टेस्ट किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वर्ल्डवाइड हार्मोनाइज्ड लाइट व्हीकल टेस्ट प्रोसीजर में कैसा प्रदर्शन करते हैं।
इन फीचर्स से लैस होगी नई हैरियर
टाटा हैरियर के मिड-लाइफ अपडेट वर्जन को नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा, जो काफी हद तक कर्व SUV के समान दिखेगा। इसमें एक लंबा मस्कुलर हुड, बंपर-माउंटेड प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एक ब्लैक-आउट ग्रिल और एक चौड़ा एयर डैम मिल सकता है। साथ ही सिग्नेचर ओक ब्राउन फॉक्स वुड डैशबोर्ड, प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, ADAS और 10.25-इंच का फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसका प्रोडक्शन जुलाई से शुरू होने की संभावना है, जिसकी कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।