टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के इंटीरियर की मिली झलक, जानिए क्या होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर फेसलिफ्ट को नए लुक में पेश करने की तैयारी कर रही है।
हाल ही में इसके टेस्ट म्यूल को स्पॉट किया गया है, जो इसके मिड-स्पेक XT प्लस ट्रिम जैसा दिखता है।
ताजा तस्वीरों के अनुसार, इसमें नए लुक वाला फ्रंट फेसिया, नई वर्टिकल और एंगुलर LED हेडलाइट, चौड़ी LED DRL के साथ बड़ी ग्रिल और रियर में नई टेललाइट मिलेगी।
वहीं डायनामिक स्वाइप-स्टाइल टर्न इंडिकेटर्स के साथ पैनोरमिक सनरूफ का फीचर भी दिया गया है।
खासियत
नई हैरियर में मिलेगा नया क्लाइमेट कंट्रोल पैनल
नई टाटा हैरियर में सफारी फेसलिफ्ट टेस्ट म्यूल जैसा ही डैशबोर्ड मिलेगा, जिसमें नए क्लाइमेट कंट्रोल पैनल पर नया टच और टॉगल कंट्रोल दिया गया है।
इसमें डिजिटल डिस्प्ले के साथ एक नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी मिलेगा।
अन्य बदलाव के तौर पर अपडेटेड एम्बिएंट लाइटिंग, ESP टेरेन रिस्पॉन्स मोड के लिए गोलाकार डिस्प्ले के साथ रोटरी डायल वाला नया सेंटर कंसोल और नया गियर सिलेक्टर होगा।
इसमें मौजूदा के अलावा 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की भी उम्मीद है।