टाटा हैरियर फेसलिफ्ट की ताजा तस्वीरों में दिखा नया लुक, ये होंगे बदलाव
टाटा मोटर्स अपनी हैरियर और सफारी का फेसलिफ्ट वेरिएंट उतारने की तैयारी कर रही है। इन अपडेटेड कारों को नया फ्रंट डिजाइन दिया गया है, जो 2023 ऑटो एक्सपो में पेश किए हैरियर EV कॉन्सेप्ट से प्रेरित है। हाल ही में सामने आई टेस्टिंग की तस्वीरों में टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के इंटीरियर के बारे में पता चला है। इसके टेस्टिंग मॉड्यूल में गोलाकार हेडलैंप नजर आए हैं, लेकिन प्रोडक्शन स्पेक मॉडल में त्रिकोणीय LED हेडलाइट असेंबली और लोअर ग्रिल मिलेगा।
नई हैरियर में मिलेगा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प
नई हैरियर के फ्रंट और रियर बंपर में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। कंपनी इसमें एक स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में रियर डिस्क ब्रेक दे सकती है। इंटीरियर में 10.2 इंच की एक नई टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन नजर आई है। फुल डिजिटल यूनिट के लिए इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले को नया रूप दिया गया है। इसमें 2.0 लीटर डीजल इंजन के साथ नया 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है और इसका टॉप-स्पेक मॉडल में ADAS फीचर मिल सकता है।