टाटा हैरियर EV में मिलेगा नया सस्पेंशन सेटअप, जानिए क्या मिलेगा फायदा
क्या है खबर?
टाटा मोटर्स की आगामी हैरियर EV को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आई हैं। इसके टेस्ट म्यूल को कोयंबटूर में CoASTT हाई परफॉर्मेंस सेंटर में रेस ट्रैक पर दौड़ते हुए देखा है।
इससे पता चलता है कि गाड़ी में रियर इंडिपेंडेंट सस्पेंशन सेटअप भी होगा, जो इसे उतार-चढ़ाव वाली सड़कों पर आरामदायक ड्राइविंग की सुविधा प्रदान करेगा।
गाड़ी के पिछले पहियों को चलाने के लिए कोई इलेक्ट्रिक मोटर नजर नहीं आई है।
टेरेन मोड
गाड़ी में मिलेगा अपडेटेड टेरेन रिस्पांस मोड
कार निर्माता हैरियर के नए और उन्नत टेरेन रिस्पांस मोड में एडजेस्टेबल डैम्पर कंट्रोल का उपयोग कर सकती है।
रियर इलेक्ट्रिक मोटर और नए ऑफ-रोड ओरिएंटेड टेरेन रिस्पॉन्स मोड्स की मौजूदगी के साथ हैरियर EV में ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सेटअप पेश कर सकती है।
गाड़ी के एक्सटीरियर में पीछे कनेक्टिंग LED टेललाइट्स, नया बंपर, पारंपरिक दरवाजे के हैंडल, 19-इंच के एयरोडायनामिक अलाॅय व्हील्स मिल सकते हैं।
एक्सटीरियर कमोबेश मौजूदा ICE टाटा हैरियर के समान होगा।
रेंज
इलेक्ट्रिक कार देगी 600 किलोमीटर तक की रेंज
हैरियर EV का इंटीरियर इसके ICE मॉडल के समान रहने की संभावना है, जिसमें नए फिनिश और रंग थीम मिलने की उम्मीद है।
इसकी बैटरी का आकार 80kWh क्षमता तक जा सकता है, जो लगभग 600 किलोमीटर तक की ARAI-प्रमाणित रेंज देने में सक्षम होगी। उच्च प्रदर्शन के लिए ड्यूल-मोटर AWD सेटअप दिया जाएगा।
इलेक्ट्रिक हैरियर की शुरुआती कीमत 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक कार का मुकाबला महिंद्रा XEV 9e से होगा।