LOADING...
टाटा हैरियर EV की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 
टाटा हैरियर EV का वेटिंग पीरियड 7 महीने तक पहुंच गया है (तस्वीर: टाटा मोटर्स)

टाटा हैरियर EV की डिलीवरी के लिए करना होगा लंबा इंतजार, जानिए कितना है वेटिंग पीरियड 

Jul 26, 2025
04:24 pm

क्या है खबर?

दिग्गज कार निर्माता टाटा मोटर्स की हाल ही में लॉन्च हुई हैरियर EV बेहतरीन प्रदर्शन, सुरक्षा और एडवांस फीचर्स खरीदारों का ध्यान खींच रही है। मांग में इजाफा होने के कारण टाटा हैरियर EV का वेटिंग पीरियड बढ़कर 12 से 30 सप्ताह तक पहुंच गया है। सबसे लंबे प्रतीक्षा अवधि एडवेंचर 65 और एडवेंचर 65 ACFC वेरिएंट्स के लिए लगभग 7 महीने है, जबकि एडवेंचर S 65 और एडवेंचर S 65 ACFC की डिलीवरी लगभग 5 महीने में मिलेगी।

वेटिंग पीरियड 

इन वेरिएंट्स पर कम है वेटिंग पीरियड 

टाटा की इस इलेक्ट्रिक SUV के फियरलेस प्लस 65, फियरलेस प्लस 65 ACFC, फियरलेस प्लस 75 और फियरलेस प्लस 75 ACFC के लिए 18-21 सप्ताह का वेटिंग पीरियड है। टॉप-स्पेक एम्पावर्ड वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को डिलीवरी जल्दी मिलेगी। इसमें ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) से लैस एम्पावर्ड 75 ACFC, एम्पावर्ड ST 75ACFC, एम्पावर्ड AWD 75ACFC, एम्पावर्ड AWD ST 75FC, एम्पावर्ड 75, एम्पावर्ड ST 75, एम्पावर्ड AWD 75 और एम्पावर्ड AWD ST 75 वेरिएंट की वेटिंग पीरियड 12-15 सप्ताह तक है।

ड्राइविंग रेंज 

कितनी रेंज देती है हैरियर EV?

हैरियर EV को 65kWh और 75kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है, जो लिक्विड कूलिंग सिस्टम के साथ आते हैं। RWD वेरिएंट में सिंगल रियर माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर (238PS/315Nm) और AWD (QWD) वेरिएंट में ड्यूल-मोटर सेटअप है, जो संयुक्त 504Nm का टॉर्क आउटपुट देता है। यह 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार केवल 6.3 सेकेंड में प्राप्त कर सकती है और 538-627 किलोमीटर के बीच रेंज देने में सक्षम है। गाड़ी की कीमत 21.49-30.23 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।