टाटा हैरियर EV का डिजाइन पेटेंट हुआ लीक, ऐसा होगा डिजाइन
टाटा मोटर्स ने हाल ही में नई इलेक्ट्रिक कार पंच EV को लॉन्च किया था और इस साल कंपनी की पाइपलाइन में कई इलेक्ट्रिक मॉडल शामिल हैं। इनमें टाटा हैरियर EV शामिल है, जिसका डिजाइन पेटेंट लॉन्च से पहले लीक हो गया है। इसमें बहुत कुछ हिस्सा हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के समान नजर आता है, लेकिन कई बदलाव देखने को मिलेंगे। हैरियर का इलेक्ट्रिक वर्जन इसी साल बाजार में उतारा जा सकता है।
ICE मॉडल से अलग होगा हेडलाइट का डिजाइन
टाटा हैरियर EV में पारंपरिक हेडलाइट से हटकर एक स्लीक और आधुनिक त्रिकोणीय हेडलाइट स्ट्रक्चर मिलेगा। साथ ही इसके ऊपर स्लिम LED DRLs दी गई है। इसके अलावा लेटेस्ट कार में हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ क्लोज्ड ग्रिल और इसके नीचे कई वर्टिकल स्लैट्स के साथ एक निचली ग्रिल मिलती है। यह सेटअप एडवांस बैटरी सिस्टम को ठंडा करने के लिए दिया गया है। केबिन में HVAC कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री सराउंड व्यू कैमरा और ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल की सुविधा होगी।
इलेक्ट्रिक हैरियर में मिलेगी करीब 500 किलोमीटर रेंज
इलेक्ट्रिक हैरियर को एडवांस जेनरेशन-II EV प्लेटफॉर्म पर पेश होगी, जिसमें 60kWh से 80kWh तक का बैटरी पैक मिल सकता है। यह इलेक्ट्रिक SUV एक बार चार्ज करने पर लगभग 500 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी। सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी में एक एडवांस ड्राइवर असिस्ट सिस्टम (ADAS) सुइट भी मिलेगा। 2024 में आने वाली हैरियर EV की शुरुआती कीमत लगभग 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने का अनुमान है। इसके अलावा, कंपनी कर्व EV और सफारी EV भी लॉन्च करेगी।